Pal Pal India

गेहूं पर दामी बढ़ाकर अढ़ाई प्रतिशत की जाए:मनोहर मेहता

 
  गेहूं पर दामी बढ़ाकर अढ़ाई प्रतिशत की जाए:मनोहर मेहता
 सिरसा, 7 जून। आढ़ती एसोसिएशन सिरसा की एक बैठक आज एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता की अध्यक्षता में एसोसिएशन के कार्यालय में हुई। बैठक में आढ़तियों से जुड़े कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और सरकार से उन मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई।
बैठक में उपस्थित आढ़तियों को संबोधित करते हुए प्रधान मनोहर मेहता ने कहा कि दिनोंदिन महंगाई बढ़ रही है। आढ़तियों के खर्चों में भी इजाफा हो रहा है। इसलिए उनकी मांग है कि गेहूं पर दामी वर्ष 2024 से ही अढाई प्रतिशत की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से जब आढ़ती एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल 12 अपै्रल को चंडीगढ़ में मिला था, तब सीएम साहब ने आश्वासन दिया था कि चुनाव के बाद इस मांग को पूरा किया जाएगा। मेहता ने कहा कि अब लोकसभा का चुनाव समाप्त हो चुका है। इसलिए सीएम साहब को गेहूं पर दामी अढ़ाई प्रतिशत करने की तुरंत घोषणा करनी चाहिए। साथ ही उनकी मांग है कि हरियाणा में भी जीएसटी सिस्टम पंजाब की तर्ज पर किया जाए ताकि आढ़तियों को जीएसटी के कागजी कार्रवाई से छुटकारा मिल सके। इस व्यवस्था से सरकार का किसी प्रकार का कोई राजस्व का नुकसान नहीं होगा। प्रधान ने कहा कि कुछ माह पूर्व तत्कालीन सीएम मनोहर लाल जी ने सिरसा अनाजमंडी का दौरा किया था। उस समय उन्होंने मनोहर लाल जी को एक ज्ञापन देकर मांग की थी कि सिरसा मंडी को मार्केट कमेटी के अधीन किया जाए ताकि मंडी में कोई भी समस्या आए तो मार्केट कमेटी उसका समाधान कर सके। वर्तमान में मंडी में पेयजल, सीवर, सडक़ आदि कार्य अलग-अलग विभागों द्वारा किए जाते हैं। विभागों में आपसी तालमेल के अभाव में कार्य समयबद्ध तरीके से नहीं हो पाता है। इस समस्या के समाधान के लिए तत्कालीन सीएम साहब ने आश्वासन दिया था कि सिरसा मंडी को मार्केट कमेटी के अधीन किया जाएगा तथा मंडी में नई सीवर लाइन डाली जाएगी, मगर अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इसलिए उनकी मांग है कि सिरसा मंडी को मार्केट कमेटी के अधीन किया जाए। बैठक में उपप्रधान प्रेम बजाज, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, सहसचिव महावीर शर्मा, उपप्रधान सुशील कस्वां, दीपक नड्डा, कृष्ण गोयल, सुशील रहेजा, हन्नी अरोड़ा, सुधीर ललित, रमेश सुरतिया, हरबंस लाल सहित अन्य आढ़ती मौजूद थे।