Pal Pal India

रुपये डबल करने के नाम पर कंपनी ने 12 लाख 86 हजार ठगे

 
केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
 
 रुपये डबल करने के नाम पर कंपनी ने 12 लाख 86 हजार ठगे 
यमुनानगर, 23 मार्च  रुपये निवेश कर डबल करने वाली कंपनी ने झांसा देकर ससौली क्षेत्र के एक व्यक्ति से तीन लाख 59 हजार रुपये और उसके जानकारों से नौ लाख 26 हजार रुपये ठग लिए। शनिवार को फर्कपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू की।
यमुनानगर के ससौली क्षेत्र में गोविंद विहार निवासी सुधीर कुमार ने शनिवार को पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके दोस्त नवीन कुमार के माध्यम आरोपी राहुल से उसकी मुलाकात हुई थी। आरोपित राहुल ने अपने आप को एग्री बिजनेस जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अर्बन इस्टेट पटियाला का कर्मी बताया था। उसने बताया था कि उनकी कंपनी निवेश रुपये का डबल करके देती है। आरोपित ने उसे कंपनी के अलग-अलग प्लान के बारे में बताया। जिसमें कुछ रुपये जमा करने के बाद कुछ माह तक बैंक खाता में रुपये आते रहेंगे। साथ ही जो रुपये जमा किए गए थे। वह भी प्लान पूरा होने के बाद मिल जाएंगे।
आरोपित राहुल ने सुधीर कुमार को झांसे में ले लिया। उसे आश्वस्त किया कि कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। दस्तावेज लेने के बाद कंपनी में उसकी एफडी शुरू करा दी। सुधीर ने अपने व पत्नी के नाम से दो प्लान लिए। जिसमें तीन लाख 59 हजार 700 रुपये कंपनी के बैंक खाता में जमा करा दिए।
सुधीर ने आरोपित राहुल की बातों में अपने जानकारों से भी कंपनी में नौ लाख 26 हजार 500 रुपये जमा करवा दिए। उनके पास भी कुछ दिनों तक किश्त आती रही। बाद में किश्तें आनी बंद हो गई। जब इस बारे में आरोपित राहुल ने बताया कि किसी वजह से कंपनी बंद कर दी है। अब नई कंपनी का कार्यालय जीरकपुर में बनाया है। यह रुपये वापस लेने के लिए 1100 रुपये की टोकन राशि देनी पड़ी। आरोपितों की बातों में फंसकर फिर से 11 हजार 100 रुपये जमा कराए। इसके बावजूद उन्हें रुपये वापस नहीं मिले।