Pal Pal India

फतेहाबाद में डीएपी की डिमांड 25 हजार एमटी, 80 प्रतिशत से अधिक पहुंची

 
  फतेहाबाद में डीएपी की डिमांड 25 हजार एमटी, 80 प्रतिशत से अधिक पहुंची
फतेहाबाद, 11 नवंबर जिला फतेहाबाद में रबी सीजन वर्ष 2024-25 के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 25000 मीट्रिक टन डीएपी खाद की मांग की गई है, जिसमें से अभी तक कुल 20914 मीट्रिक टन डीएपी तथा 48813 मीट्रिक टन यूरिया खाद प्राप्त हो चुकी है। इसके साथ इसी सप्ताह एक रैक प्रस्तावित है।
इस प्रकार अगले दिनों में जिले में डीएपी खाद लगातार आएगी। डीएपी खाद के साथ-साथ जिले में 2405 मीट्रिक टन एनपीके खाद उपलब्ध है। किसान इस एनपीके को डीएपी के विकल्प के रूप में उपयोग कर सकते हैं। सोमवार को कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेश सिहाग ने बताया कि एनपीके खाद में तीन प्रकार के तत्व होते हैं जबकि डीएपी खाद में दो प्रकार के तत्व होते हैं। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा नैनो डीएपी भी किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही है।
किसान डीएपी खाद के विकल्प के रूप में नैनो डीएपी का उपयोग भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 4639 मीट्रिक टन एसएसपी खाद भी उपलब्ध है, जिसका किसान उपयोग कर सकते हैं। जैसा कि गेहूं बिजाई का समय अभी शुरू ही हुआ है, इसलिए सभी किसानों से अपील है कि वे संयम बनाकर रखें व जरूरत अनुसार ही डीएपी खाद खरीदकर उपयोग करें। जिले में किसी भी खाद की कमी नहीं रहेगी व कोई भी किसान खाद से वंचित नहीं रहेगा।