10 साल के शासन में भाजपा ने प्रदेश का भट्टा बिठा दिया: दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम में दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे रादौर
Aug 18, 2024, 20:06 IST
यमुनानगर, 18 अगस्त सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत रादौर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की। जो गोगा माढी से मुख्य बाजार होते हुए सिविल अस्पताल तक पहुंची। रविवार को इस दौरान भीषण गर्मी और उमस के बावजूद भारी संख्या में लोगों की भीड़ दीपेन्द्र हुड्डा के साथ सड़कों पर उतर पड़ी। भीड़ को जोश और उत्साह को देखकर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार की झूठी
भाजपा ने 10 साल तक लोगों से 1100 रुपये के सिलेंडर पर रोटी बनवाई, लेकिन आखिरी महीने 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा भी झूठी निकली।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र से लाडवा-रादौर होते हुए यमुनानगर तक फोर लेन की मांग 10 साल से हो रही है। लेकिन भाजपा सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की। अब चुनाव की घोषणाहो गयी है तो पीडब्लूडी के अधिकारी ध्यान से सुनें और 4 अक्टूबर को चुनाव परिणाम के बाद इसके काम की फाईल निकाल लें। कांग्रेस सरकार बनने पर कुरुक्षेत्र-यमुनानगर होगा फोर लेन और लाडवा रादौर में बाईपास बनेंगे।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार नॉन स्टाप हरियाणा विज्ञापन छपवा रही है। 10 साल में बीजेपी ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया और प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया। बीजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई, नशे, गरीबों के अधिकारों को छीनने में, किसान पर अत्याचार करने में, झूठ बोलने में नॉन स्टॉप बना दिया। नशे में हरियाणा पंजाब से भी आगे निकल चुका है, प्रदेश पर कर्जा भी नॉन स्टॉप बढ़ता जा रहा है, हरियाणा को कच्ची नौकरी की राजधानी बना दिया है। भाजपा राज में हरियाणा के विकास औरगरीबों की योजनाओं पर फुल स्टॉप लग गया। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे बीजेपी ने ठगा नहीं, ऐसा कोई वर्ग नहीं बीजेपी ने पीटा नहीं। किसान, मजदूर, महिलाएं, कर्मचारी, सरपंच, खिलाड़ी समेत कोई ऐसा नहीं बचा जिसपर बीजेपी सरकार ने लाठियाँ न बरसाई हो। अब तो हरियाणा की जनता ने फैसला कर लिया है कि ‘अक्टूबर चार, बीजेपी बाहर’।
भाजपा ने 10 साल तक लोगों से 1100 रुपये के सिलेंडर पर रोटी बनवाई, लेकिन आखिरी महीने 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा भी झूठी निकली।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र से लाडवा-रादौर होते हुए यमुनानगर तक फोर लेन की मांग 10 साल से हो रही है। लेकिन भाजपा सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की। अब चुनाव की घोषणाहो गयी है तो पीडब्लूडी के अधिकारी ध्यान से सुनें और 4 अक्टूबर को चुनाव परिणाम के बाद इसके काम की फाईल निकाल लें। कांग्रेस सरकार बनने पर कुरुक्षेत्र-यमुनानगर होगा फोर लेन और लाडवा रादौर में बाईपास बनेंगे।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार नॉन स्टाप हरियाणा विज्ञापन छपवा रही है। 10 साल में बीजेपी ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया और प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया। बीजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई, नशे, गरीबों के अधिकारों को छीनने में, किसान पर अत्याचार करने में, झूठ बोलने में नॉन स्टॉप बना दिया। नशे में हरियाणा पंजाब से भी आगे निकल चुका है, प्रदेश पर कर्जा भी नॉन स्टॉप बढ़ता जा रहा है, हरियाणा को कच्ची नौकरी की राजधानी बना दिया है। भाजपा राज में हरियाणा के विकास औरगरीबों की योजनाओं पर फुल स्टॉप लग गया। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे बीजेपी ने ठगा नहीं, ऐसा कोई वर्ग नहीं बीजेपी ने पीटा नहीं। किसान, मजदूर, महिलाएं, कर्मचारी, सरपंच, खिलाड़ी समेत कोई ऐसा नहीं बचा जिसपर बीजेपी सरकार ने लाठियाँ न बरसाई हो। अब तो हरियाणा की जनता ने फैसला कर लिया है कि ‘अक्टूबर चार, बीजेपी बाहर’।