Pal Pal India

रानियां विस से चुनाव लड़वाया तो जीत पार्टी की झोली में डालंूगा: जसवीर जस्सा

 
  रानियां विस से चुनाव लड़वाया तो जीत पार्टी की झोली में डालंूगा: जसवीर जस्सा
सिरसा। 03 अगस्त  इंडियन नेशनल लोकदल की प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ नेता जसवीर सिंह जस्सा ने
कहा कि यदि इनेलो पार्टी ने उन्हें रानियां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़वाया तो वे निश्चित तौर पर विजय हासिल कर उसे पार्टी की झोली में डालेंगे। उल्लेखनीय है कि इनेलो के कर्मठ सिपहसालार के तौर पर वर्षों से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व दिए गए अपने दायित्व को बखूबी निभाते आ रहे हैं। पार्टी की नीतियों को धरातल पर प्रचारित प्रसारित करने वाले इनेलो के वरिष्ठ पदाधिकारी जसवीर सिंह जस्सा कहते हैं कि पार्टी का रानियां हलके में पहले की तरह ही वर्चस्व है भविष्य में भी रहेगा। जस्सा के मुताबिक इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला व इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला द्वारा हलके में करवाए गए कार्यों को लोग आज भी पूरी शिद्दत से मानते हैं और यही वजह है कि विकास के प्रति समर्पित इनेलो प्रत्याशी को ही रानियां के मतदाता अपना जनप्रतिनिधि बनाना चाहते हैं। काबिलेजिक्र है कि इनेलो नेता जसवीर सिंह जस्सा ने सिरसा, फतेहाबाद के साथ-साथ खासकर रानियां को अपना परिवार मानते हुए यहां के लोगों के बीच रहकर सेवा कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाते आए हैं। चुनावों से पूर्व पार्टी संगठन बारे परिवर्तन किए जाने के मीडियाकर्मियों के प्रश्र पर इनेलो नेता जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि चुनाव के समय घोड़े बदले नहीं जाते मगर जब ऐसा प्रतीत हो कि घोड़े नकारा हो चले हैं तो उन्हें बदला भी जाता है और विजय हासिल करने वाले घोड़ों को तरजीह दी जाती है। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा क्षेत्र में माहौल बिगाडऩे की चेष्टा की गई मगर इनेलो के अनुशासित सिपाही किसी भी तरह से माहौल को भंग नहीं होने देंगे। इनेलो नेता जसवीर सिंह जस्सा के मुताबिक वर्षों से वे अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पार्टी के भीतर रहकर विभिन्न दायित्वों का निवर्हन करते आ रहे हैं और सदैव करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे स्व. चौधरी देवीलाल की नीतियों व सिद्धांतों के अनुरूप राजनीति को जनसेवा का प्रमुख साधन मानकर उसी दिशा में कार्य कर रहे हैं। शेष पार्टी का जो शीर्ष नेतृत्व निर्धारित करेगा, उन्हें शिरोधार्य होगा।