Pal Pal India

ओवरफ्लो सीवरेज से हुडा सैक्टर-20 निवासी परेशान

 
14 नवंबर
सिरसा।14 नवंबर शहर के हुडा सैक्टर, 20 पार्ट-1 स्थित सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल के पुराने आवास के आसपास पिछले 10 दिनों से सीवरेज ओवर फ्लो होने से यहां के बाशिंदों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। पॉश इलाका होने के बावजूद समस्या की ओर गौर नहीं किया जा रहा है। गलियों में गंदा पानी भरने से महामारी का भी लोगों को डर सताने लगा है। पूर्व पार्षद रमेश मेहता ने बताया कि पॉश इलाका होने के बाद भी पिछले दस दिनों से समस्या यहां के बाशिंदों के लिए मुंह बाए खड़ी है। गलियों में सीवरेज का पानी लबालब भरा पड़ा है। कुछ घरों का लेवल नीचा होने के कारण पानी घरों में घुसने को है, लेकिन इसके बाद भी समस्या जस की तस पड़ी है। मेहता ने बताया कि इस रोड पर गुरुद्वारा साहिब सहित कई धार्मिक स्थल, डिस्पेंसरी, पुलिस चौकी, स्कूल भी है। हजारों लोगों का यहां से रोजाना आवागमन होता है। दूषित पानी से भरी गलियों ने यहां के लोगों का जीवन पूरी तरह से नारकीय बना दिया है। एक नहीं अनेक बार अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने समस्या की ओर आंख उठाकर देखना मुनासिब नहीं समझा। मेहता ने कहा कि पहले ही शहर में डेंगू का डंक फैला हुआ है और कुछ दिन और दूषित पानी भरा पड़ा रहा तो कोई भी महामारी फैल सकती है। विभागीय लापरवाही का खामियाजा यहां की जनता भुगतने को मजबूर है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कोई महामारी फैलती है तो उसके लिए विभाग व प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेवार होंगे।