Pal Pal India

जो वोट के लिए परमात्मा को इस्तेमाल करता है, वो आपकी क्या मदद करेगा: गोकुल सेतिया

 
  जो वोट के लिए परमात्मा को इस्तेमाल करता है, वो आपकी क्या मदद करेगा: गोकुल सेतिया
सिरसा 22 सितंबर  परमात्मा भी उनकी मदद करता है, जो अपनी मदद खुद करते हंै, जो शख्स वोट खरीदने के लिए परमात्मा तक को इस्तेमाल करता है, वो आपके लिए क्या करेगा। उक्त बातें सिरसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने शहर के वार्ड नंबर 28, 29 व 30 में समर्थकों के साथ जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाते हुए कही। अनेक स्थानों पर लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। स्थानीय मंडी में उन्हें समर्थकों द्वारा लड्डूओं से तोला गया। स्वागत व समर्थन से अभिभूत गोकुल ने कहा कि आपके इस सहयोग व समर्थन का समय आने पर ब्याज सहित कर्ज उतारने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता पिछले लंबे समय से विकास को तरस रही है। सिरसा शहर को पैरिस बनाने का दावा करने वाले व महलों में रहने वाले लोग चुनावों के समय हाथ जोडक़र अपने आप को सेवादार बताकर वोट हथियाने के लिए आ जाते हंै और चुनाव जीतने के बाद 5 सालों तक जनता को नजर नहीं आते। सेतिया ने कहा कि ऐसे लोगों को लगातार वोट देकर जनता भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। लेकिन इस बार सिरसा की जागरूक जनता इन लोगों की बातों में नहीं आएगी। सिरसावासियों ने इस बार ठान लिया है कि ऐसे लोगों को अपने वोट की चोट से सबक सिखाना है। उन्होंने कहा कि आने वाली 5 अक्तूबर को मतदान करते वक्त अपने शहर के विकास व युवाओं के भविष्य को देखते हुए अपने विवेक से मतदान करते हुए कांग्रेस के हाथ के सामने का बटन दबाकर मुझे विधानसभा में भेजें। जनता की आवाज को पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाया जाएगा और शहर में विकास का एक अलग नजारा देखने को मिलेगा।