Pal Pal India

ठग दुल्हन पर गृह मंत्री ने मुकदमा दर्ज करवाया

पिछले साल जुलाई में गहने-नकदी लेकर फरार; मंत्री के दरबार में पहुंचा 

पति

 
ठग दुल्हन पर गृह मंत्री ने मुकदमा दर्ज करवाया 

फतेहाबाद, 3 फरवरी। जिला के गांव सनियाना में पंजाब की महिला द्वारा धोखाधड़ी शादी करके सोने-चांदी के गहने व नकदी लेकर फरार होने का मामला गृहमंत्री के दरबार में पहुंचा। यह मामला पिछले वर्ष जुलाई महीने 

का है, परंतु महिला का पति पुलिस के चक्कर काट-काटकर थक गया था। अब 8 महीने बाद गृह मंत्री विज के निर्देश पर उसकी फरार पत्नी सहित 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिला पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

भूना के गांव सनियाना निवासी मुकेश ने बताया कि उसने सितंबर में पुलिस को शिकायत दी थी। उसे टोहाना थाने में बुलाया गया, पर कार्रवाई की बजाए उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। डीएसपी से भी 

मदद की अपील की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद 8 दिसंबर को उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज को लिखित में शिकायत भेजी और 17 जनवरी को उनके दरबार में पेश होकर फिर शिकायत दी। इस पर कार्रवाई करते हुए मंत्री ने पुलिस को केस दर्ज करके जांच करने के निर्देश दिए। आठ महीने बाद भूना थाना पुलिस ने आरोपी महिला, उसकी मां, 2 बिचौलियों सहित 7 लोगों के खिलाफ 120 बी, 379, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

25 मई 2022 को हुई शादी

इस मामले के पीडि़त मुकेश ने बताया कि उसकी शादी 25 मई 2022 को पंजाब के गांव गोलेयांवाली निवासी किरण के साथ हुई थी। शादी में बलदेव व लक्की बिचौलिए थे। शादी के बाद उसने विवाह पंजीकरण के लिए किरण का आधार कार्ड आवेदन के साथ दिया तो वह फर्जी पाया गया। एक महीने तक उसे गुमराह किया जाता रहा। फिर 4 जुलाई को वह किरण को दवा दिलवाने भूना ले जा रहा था, दवाई के लिए उसके पास 7 हजार रुपए नकदी भी थी।

कार में परिजनों संग बैठकर हुई चंपत

मुकेश ने बताया कि उसकी पत्नी ने उकलाना रोड के पास बाइक रुकवाई और वहां खड़ी एक कार में भागकर चढ़ गई। उसने रोकना चाहा तो कार में बैठे उसके परिजनों ने उससे मारपीट की व उसके पास मौजूद नकदी निकालकर वहां से भाग गए। उसने घर आकर बताया और अपना सामान संभाला तो सोने के झुमके, मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी की चुटकी, पाजेब व करीब 20 हजार रुपए गायब थे।

पांच लोगों पर मुकदमा

मुकेश ने बताया कि इस घटना के बाद वे महिला के मायके गए, लेकिन वहां न किरण मिली और न ही उसके माता-पिता मिले। वहां उसका भाई और मामा मिले, जिन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला, उसकी मां, दोनों बिचौलियों व 3 अन्य लोग विजय, लवप्रीत व प्रीत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मामले की पूरी जांच की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।