Pal Pal India

खिलाड़ियों की यौन उत्पीड़न शिकायतों की जांच के लिए कमेटी बनाएगा एचओए: मीनू बैनीवाल

 
  खिलाड़ियों की यौन उत्पीड़न शिकायतों की जांच के लिए कमेटी बनाएगा एचओए: मीनू बैनीवाल
चंडीगढ़, 10 अप्रैल  हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (एचओए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जसविंदर ‘मीनू बैनीवाल’ ने कहा है कि एचओए अब भारतीय ओलंपिक संघ की गाइडलाइन के तहत प्रदेश में चार से पांच समितियों का गठन करेगी।महिला खिलाड़िय़ों की यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जांच और कार्रवाई के लिए भी अलग से कमेटी बनेगी।
एचओए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जसविंदर ‘मीनू बैनीवाल’ गुरुवार को यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। मीनू बैनीवाल ने कहा कि एसोसिएशन में अब 2022 कोड के तहत जारी हुई भारतीय ओलंपिक संघ की गाइडलाइन लागू होगी। आईओए की गाइडलाइन के अनुसार एचओए में अनुशासन, मॉनिटरिंग और कार्डिनेशन कमेटियों का जल्द गठन किया जाएगा। इन कमेटियों में खिलाड़िय़ों के अलावा अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़िय़ों की यौन उत्पीड़न सहित सभी शिकायतों की जांच और कार्रवाई के लिए भी अलग से कमेटी बनेगी। उन्होंने कहा कि घटनाएं कई जगह हो जाती हैं। कई बार होती कुछ और है, रूप कोई और दे दिया जाता है। इसके अलावा ह्रासमेंट कमेटी का अलग से गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एचओए को मिले ऋण को अनुदान में बदलने का मुद्दा भी अब मुख्यमंत्री के सामने उठाया जाएगा।
खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता बरतने का दावा करते हुए कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि खिलाड़ियों की शिकायतों के समाधान के लिए ग्रीवेंस पोर्टल बनाया जाएगा। जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले खेलों के ट्रायल में नए खिलाडिय़ों को भी मौका दिया जाएगा। केंद्र सरकार का प्रयास है कि वर्ष 2036 के ओलंपिक भारत में करवाए जाएं। हरियाणा ओलंपिक संघ ओलंपिक-2036 में 36 मेडल का लक्ष्य लेकर काम शुरू करेगा। हरियाणा के युवाओं में बढ़ते नशे के चलन के मुद्दे पर मीनू बैनीवाल ने कहा कि खिलाडिय़ों के नियमित डॉप टेस्ट होंगे और खिलाडिय़ों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। प्रदेश सरकार की इच्छा के अनुसार खेल स्टेडियम में नर्सरियां शुरू की जाएंगी। सरकार द्वारा खेल नर्सरियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। अगर इस प्रोजेक्ट में कामयाबी मिली तो विस्तार किया जाएगा।
प्रेस वार्ता से पहले एचओए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जसविंदर ‘मीनू बैनीवाल’ ने यहां केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल से भेंट की औरउनका आभार जताया।