Pal Pal India

हिसार के रा. व. माध्यमिक विद्यालय बालक को मिली एनसीसी

ग्रामीणों ने प्राचार्य व एनसीसी अधिकारियों का आभार जताया 
 
हिसार के रा. व. माध्यमिक विद्यालय बालक को मिली एनसीसी 
हिसार, 20 मई। जिले के गांव बालक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लड़के व लड़कियों के लिए एनसीसी शुरू हो गई है। इसके तहत एनसीसी अधिकारी स्कूल में पहुंचे और छात्र-छात्राओं को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी।

प्राचार्य सुभाष मांझू ने एनसीसी अधिकारियों का विद्यालय में पहुंचने पर बुक्के देकर स्वागत किया और गतिविधियों की जानकारी दी। एनसीसी अधिकारियों ने स्कूल को एनसीसी मिलने पर प्राचार्य को बधाई दी। एनसीसी गर्ल्स विंग में नामांकन के लिए गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से थर्ड बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल डीएस मलिक तथा एनसीसी नामांकन के लिए महिपाल पूनिया व सचिन पहुंचे। नामांकन से पूर्व कमांडिंग आफिसर कर्नल डीएस मलिक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें एनसीसी बारे विस्तार से जानकारी दी।

गांव के स्कूल को एनसीसी मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई और इसके लिए एनसीसी अधिकारियों व प्राचार्य का आभार जताया। इस अवसर पर कर्नल चन्द्र सिंह रेड्डू, सरपंच सुदेश रानी, कृष्ण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण उपस्थित रहे। कर्नल चन्द्र सिंह रेड्डू के बेटे मेजर देशदीप व गुजवि एनसीसी प्रभारी महिपाल पूनिया ने विद्यार्थियों के एनसीसी के महत्व से अवगत करवाया।

मंच संचालन करते हुए प्रवक्ता शमशेर सिंह ने स्कूल की गतिविधियों व हाल ही में आए परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल के पांच विद्यार्थियों का चयन सुपर-100 में हुआ है जबकि पूरे हिसार जिले से कुल 83 विद्यार्थियों का इसमें चयन हुआ है।