Pal Pal India

हिसार : जिले के गांवों में सरपंच संवाद कार्यक्रम आयोजित

 
  हिसार : जिले के गांवों में सरपंच संवाद कार्यक्रम आयोजित
हिसार, 18 नवंबर  भारतीय गुणवत्ता परिषद की ओर से जिले के गांवों में सरपंच संवादकार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से सरपंचों ने भागीदारी की। भारतीय गुणवत्ता परिषद का दावा है कि गुणवत्ता वाले गांव बनाने के मकसद से शुरू किए गए सरपंच संवाद का सकारात्मक असर जल्द हरियाणा में देखने को मिलेगा।
भारतीय गुणवत्ता परिषद के रिसोर्स पर्सन के तौर पर बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच प्रोफ़ेसर सुनील जागलान ने शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में क्वॉलिटी विलेज के तौर पर उनके बीबीपुर मॉडल ऑफ विमेन एम्पॉवरमेंट एंड विलेज डवलेपमेंट को सरपंचों को समझाया कि किस तरह वो भी अपने साधारण गांव को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड गांव बना सकते हैं।
सुनील जागलान ने बताया कि भारतीय गुणवत्ता परिषद के चैयरमैन जक्षय शाह का यह सपना है कि हर गांव क्वालिटी विलेज में तबदील हो सके। इसके लिए हम पूरे देश भर में सरपंच संवाद कर रहे हैं और सरपंच संवाद ऐप के माध्यम से कोई भी सरपंच अपने गांव के विकास कार्य को देशभर में पहुंचा सकता है। सरपंच संवाद ऐप का लक्ष्य एक डिजिटल नेटवर्क बनाना और पूरे भारत में लगभग 2.5 लाख सरपंचों को जोड़ना है, जो नेटवर्किंग, ज्ञान के प्रसार एवं सहयोग के लिए एक विशेष और सुविधाजनक एकल मंच प्रदान करता है।