Pal Pal India

हिसार : सीलिंग प्लान के तहत पुलिस ने की जिलेभर में नाकाबंदी

 पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने किए नाके चैक
 
  हिसार : सीलिंग प्लान के तहत पुलिस ने की जिलेभर में नाकाबंदी
यातायात के नियमों की अवहेलना पर किए 161 चालान 
हिसार, 9 नवंबर  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव एवं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देश पर पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को चैकिंग की। इस दौरान पुलिस अधिकारी और कर्मचारी नाकों पर तैनात रहे। नाकों पर चैकिंग के दौरान हिसार पुलिस ने लगभग 1171 वाहन चैक कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 161 वाहन चालकों के चालान किए।
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने स्वयं नाकों को चैक किया और नाकों पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए। सीलिंग प्लान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों, लेन ड्राइविंग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग और शहर की मुख्य सड़कों पर जागरूकता अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस की टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान लेन ड्राइविंग और यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को अपनी लेन में वाहन चलाने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना व सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है। इस दौरान पुलिस ने 1171 के लगभग वाहन चैक कर यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 161 वाहन चालको के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए गए है।