Pal Pal India

हेमसा ने ज्वाइंट डारेक्टर की मार्फत डारेक्टर व एसीएस के नाम सौंपा ज्ञापन।

 
 हेमसा ने ज्वाइंट डारेक्टर की मार्फत डारेक्टर व एसीएस के नाम सौंपा  ज्ञापन। 
सिरसा,
05 अक्टूबर

शिक्षा विभाग फिल्ड के स्कूलों व दफ्तरों में काम करने वाले मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों का लगातार शोषण जारी । गत  9 मई को आन्दोलन के दबाव में एसीएस शिक्षा विभाग के साथ हुई वार्ता मिटिंग में मांग पत्र के 12 बिंदुओ में से 5 पर सहमति बनी थी,जिसे 1 माह में लागू करना था । लेकिन 4 माह बीत जाने पर सहमति मात्र छलावा ही साबित हुई। समस्याएं ज्यों की त्यों खड़ी हैं । ऑनलाईन  ट्रांसफर के नाम पर कर्मचारियों के साथ धोखा जारी है। इस प्रकार की कार्यप्रणाली से कर्मियों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से सम्बन्द्ध हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने प्रांतीय प्रधान संदीप सांगवान के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षा सदन पंचकुला पहुंचकर जंवाईट डारेक्टर की मार्फत डारेक्टर व एसीएस के नाम ज्ञापन सौंपा तथा विरोध दर्ज करवाते हुए कहा कि काफी लम्बे अरसे से मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मी आन्दोलनरत है। सरकार व अफसर कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। लगातार वर्क लोड बढ़ रहा है नाही वेतन में बढ़ोतरी, ना ट्रान्सफर,न पदोन्नति, सरकार की रीढ़ कहा जाने वाला कर्मचारी अब शोषण का शिकार हो गया है। विभाग एक है लेकिन नियम भिन्न है। शिक्षा विभाग फिल्ड में 50 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं, पदोन्नति फाईलें डारेक्टर दफ्तर में पड़ी है, कोई सुध नहीं ले रहा। पदोन्नति की बांट देख रहा क्लर्क 32 साल उपरान्त बिना पदोन्नति के ही रिटायर हो जाता है।दोष विभाग का है लेकिन सजा मामुली वेतन प्राप्त क्लर्क को मिल रही है।
 उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वर्क लोड अनुसार नये पद स्वीकृत किए जाऐं। सभी लम्बित मामलों का शीघ्र निपटान किया जाए तथा मांग पत्र में शामिल मांगों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। अन्यथा विवश होकर आन्दोलन का बिगुल बजाना पड़ेगा।जिसकी व्यापक तैयारियों को लेकर ब्लाक व जिला के सम्मेलन किए जा रहे हैं।
प्रतिनिधि मण्डल में संदीप सांगवान, रमेश कंबोज, स्वर्ण सिंह, सुशील कुमार, कृष्ण कुमार  शामिल रहे