Pal Pal India

हरियाणा महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को फिर भेजा नोटिस

 
 हरियाणा महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को फिर भेजा नोटिस
चंडीगढ़, 10 अप्रैल। भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी पर टिप्पणी करने के बाद विवादों में फंसे कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को नोटिस जारी किए जाने के बाद बुधवार को हरियाणा महिला आयोग ने भी उन्हें दूसरी बार नोटिस जारी किया है। सुरजेवाला ने एक कार्यक्रम के दौरान हेमा मालिनी को लेकर टिप्पणी की थी। सुरजेवाला का यह वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने सुरजेवाला की घेराबंदी तेज कर दी। उधर, हरियाणा महिला आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए 4 अप्रैल को उन्हें नोटिस जारी कर दिया। नोटिस में सुरजेवाला को 9 अप्रैल को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर जवाब देने के लिए कहा था। तय तिथि को रणदीप सुरजेवाला न तो आयोग के समक्ष पेश हुए और न ही उन्होंने अपना जवाब भेजा। जिसके बाद बुधवार को हरियाणा महिला आयोग ने दोबारा नोटिस जारी कर उन्हें जवाब तलब किया है। इस नोटिस में आयोग की तरफ से रणदीप सुरजेवाला को 18 अप्रैल को आयोग के फरीदाबाद कार्यालय में पेश होकर अपना जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।