Pal Pal India

हरियाणा के लौपुरुष ओमप्रकाश चौटाला को कृतज्ञ हरियाणा 20 को करेगा नमन: अर्जुन चौटाला

 
 हरियाणा के लौपुरुष ओमप्रकाश चौटाला को कृतज्ञ हरियाणा 20 को करेगा नमन: अर्जुन चौटाला
 सिरसा 15 दिसंबर रानियां के विधायक अर्जुन सिंह चौटाला ने कहा कि आगामी 20 दिसंबर
को कृतज्ञ हरियाणा अपने लौहपुरुष व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की प्रथम
पुण्यतिथि पर सिरसा के तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर सुबह 11 बजे उनकी प्रतिमा
पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। वे सोमवार को डबवाली रोड स्थित इनेलो जिला
कार्यालय में सिरसा हलका के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में
इनेलो संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक टिप्स देने के दौरान ही उन्होंने
पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला
बेशक दैहिक रूप में हमारे बीच नहीं हैं मगर उन द्वारा सिखलाया गया
अनुशासन और संघर्ष का पाठ सदैव याद रहेगा और यही वजह है कि आज भी इनेलो न
केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में अपने अनुशासन व शोषित समाज को उनका
अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष के लिए अपना विशेष स्थान रखता है। विधायक
अर्जुन चौटाला ने कहा कि समूचे हरियाणावासी आज भी इस बात के कायल हैं कि
किस प्रकार पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने न केवल अपने राजनीतिक संगठन को
नई दिशा दी बल्कि अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में किसानों, कमेरों,
खिलाडिय़ों, युवाओं, व्यापारियों सहित तमाम वर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी
योजनाएं बनाकर उन्हें समाज में विकास की डगर पर चलाने में अहम भूमिका
निभाई। हरियाणावासियों के हितों के लिए वे अपने सिद्धांतों से कभी पीछे
नहीं रहे और इसलिए उनकी सदैव अटल व सटीक निर्णय के लिए पूरे देश में अपनी
खास पहचान थी। विधायक चौटाला ने कहा कि ऐसे विकास पुरुष को श्रद्धांजलि
देने के लिए 20 दिसंबर को पूरे देश प्रदेश से असंख्य लोग तेजाखेड़ा फार्म
हाउस पर जुटेंगे और फिर से उनके ख्वाबों के विकसित हरियाणा को इनेलो
सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में बनाने का संकल्प लेंगे। इस अवसर
पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने भी
पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती व पार्टी की कल्याणकारी नीतियों
को घर घर पहुंचाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी संगठन से जोडऩे का
आह्वान किया। बैठक में इनेलो के शहरी जिलाध्यक्ष गंगाराम बजाज, वरिष्ठ
कार्यकर्ता महंत बलदेव दास, युवा इनेलो जिलाध्यक्ष भगवान कोटली, पूर्व
चैयरमैन उपभोक्ता फोरम प्रदीप मेहता, इनेलो जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर
शर्मा, गुरविंद्र सिंह गिल, जसविंद्र बिंदु, मास्टर गुरतेज सिंह, विनोद
दड़बी, ओम ग्रोवर, सुशील डूंगाबूंगा वाले सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ
कार्यकर्ता मौजूद थे।