जरूरतमंदों की मदद के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी हमेशा तैयार: प्रकाश साहुवाला

सरदार प्रकाश सिंह साहुवाला व सरदार मालक सिंह कंग भावदीन द्वारा जिले के
विभिन्न गांवों के रहने वाले बीमार व्यक्तियों के उपचार के लिए सहायता
राशि उपलब्ध करवाई गई। साहुवाला व कंग ने गांव भावदीन निवासी सरदार
महेंद्र सिंह की पत्नी अमरजीत कौर को कैंसर के उपचार के लिए 20 हजार,
सिरसा निवासी जगदीश राय की पत्नी निर्मला देवी को 20 हजार रुपए की आर्थिक
सहायता, हारनी खुर्द निवासी सरदार गुरदीप सिंह के पुत्र सरदार बलवीर सिंह
को कैंसर में उपचार के लिए 35 हजार रुपए, गांव भावदीन स्थित गुरुद्वारा
बाबा जीवन सिंह को 25 हजार रुपए, खेलों के विकास के लिए बाबा तारा सिंह
जी युवा स्पोट्र्स क्लब भावदीन को 30 हजार रुपए, गांव बप्पां स्थित
गुरुद्वारा नानक सेवा समिति और गांव झोरडऱोही निवासी बच्चन सिंह के पुत्र
सरदार कुलवंत सिंह को 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। इस अवसर पर
गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी पातशाही दसवीं सिरसा के
मैनेजर सरदार राजेंद्र सिंह राणा,
डॉ. गुरुचरण सिंह वैदवाला, सरदार सुखदेव सिंह ढिल्लों, सरदार जज सिंह
क्लर्क और सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।