Pal Pal India

हरियाणा पुलिस का दावा, पिछले साल के मुकाबले इस साल सड़क हादसों में आई कमी

 सोशल मीडिया हैंडल्स से लोगों में ड्राइविंग कौशल विकसित करने के लिए लगाई जा रही पुलिस पाठशाला
 
  हरियाणा पुलिस का दावा, पिछले साल के मुकाबले इस साल सड़क हादसों में आई कमी
 लेन ड्राइविंग, ब्लाइंड स्पॉट्स, हैलमेट लगाने, स्पीड लिमिट सहित कई अन्य विषयों के बारे में सांझा की जा रही है महत्वपूर्ण जानकारी
चंडीगढ़, 23 अप्रैल  हरियाणा पुलिस ने आमजन में ड्राइविंग कौशल विकसित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऐतिहासिक पहल की शुरू की है। हरियाणा पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स पर रोजाना ड्राइविंग स्किल्स में सुधार करने तथा यातायात नियमों की पालना करने को लेकर वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने मंगलवार को बताया कि वर्तमान में ज्यादातर आबादी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है, ऐसे में हरियाणा पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने तथा ड्राइविंग कौशल विकसित करने के लिए वीडियो तैयार करवाई गई। इन वीडियो को तैयार करते हुए यातायात नियमों तथा ड्राइविंग कौशल संबंधी तकनीकी मानदंडों का बारिकी से अध्ययन किया गया।
उन्होंने बताया कि इन प्लेटफार्म पर लेन ड्राइविंग, अंडरएज ड्राइविंग, ब्लाइंड स्पॉट्स, हैलमेट लगाने, जेब्रा क्रॉसिंग, स्पीड लिमिट, पार्किंग आदि सहित यातायात नियमों की पालना करने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जाती है। इसके अलावा, सिनेमा हॉल तथा शॉपिंग मॉल में लगाई गई स्क्रीन पर भी इन्हें डिस्पले किया गया है ताकि लोग सड़क सुरक्षा को गंभीरता से लें।
उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस के सड़क सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2024 में मार्च माह के अंत तक 150 सड़क दुर्घटनाएं, 48 दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की मौत तथा 148 घायलों की संख्या दर्ज की गई है जो पिछले वर्ष की तुलना में कम है।