Pal Pal India

साइकिल से यात्रा करेंगे हरियाणा के अफसर

साइक्लोथॉन को झंडी के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा 
 
 साइकिल से यात्रा करेंगे हरियाणा के अफसर

करनाल, 01 सितंबर। सीएम मनोहर लाल ने आज एनडीआरआई चौक से साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम स्थल से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तक साइकिल चलाते हुए आए। यहां उन्होंने घोषणा की कि अब से करनाल में हर मंगलवार कार मुक्त दिवस रहेगा।

सभी सरकारी अफसर भी हर मंगलवार साइकिल पर सफर करेंगे। सीएम ने कहा मैं खुद भी करनाल आया तो मंगलवार को साइकिल से चलूंगा। इसकी व्यवस्था को लेकर उपायुक्त को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस दिन कम से कम कारें सडक़ पर हों और लोगों को साइकिल पर चलने का अभ्यास हो। इससे पर्यावरण को फायदा होगा और पार्किंग व ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।
एक राष्ट्र एक चुनाव केंद्र का मामला 
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर कहा कि यह केंद्र सरकार का कार्यक्रम है। 18 सितंबर से लोकसभा शुरू हो रही है। उसमें क्या निर्णय लिया जाता है और क्या प्रस्ताव आते हैं वह लोकसभा के अंदर ही पता चल पाएगा। उससे पहले कुछ नहीं कह सकते।

साइक्लोथॉन यात्रा में बीजेपी संगठन पदाधिकारियों के साथ होमगार्ड भी मौजूद रहे। 25 सितंबर तक साइकिल यात्रा सभी 22 जिलों को कवर करने के बाद करनाल पहुंचेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल यात्रा का समापन करनाल में ही करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने का है।
यह रहेगा यात्रा का रूट चार्ट
यात्रा करनाल के एनडीआरआई गेट से शुरू होकर अंबेडकर चौक, पुराना बस अड्डा, फिश मार्केट रेलवे रोड, निरंकारी भवन के पास से होते हुए हांसी चौक, रेलवे पुल कैथल रोड, विश्वकर्मा चौक, कैथल नहर पुल, पुलिस लाइन करनाल, चिड़ाव मोड़, जुंडला, जलमाना से होकर असंध जाएगी।

इसके बाद साइक्लोथॉन रैली सालवन चौक, दुपेड़ी, सालवन, बल्ला और मूनक होते हुए शाम को पानीपत जिले में प्रवेश करेगी। रैली में प्रतिभागियों के लिए जगह-जगह पेयजल व नाश्ते की व्यवस्था है। करनाल से इस यात्रा में 10 हजार साइकिल सवारों ने हिस्सा लिया। तीन लाख साइकलिस्ट इस यात्रा में प्रतिभागिता करेंगे।