Pal Pal India

हरियाणा लोकसभा और राज्यसभा सांसद की जुबानी जंग

 
 हरियाणा लोकसभा और राज्यसभा सांसद की जुबानी जंग
 रोहतक, 19 अप्रैल  हरियाणा लोकसभा चुनाव के बीच रोहतक में सियासी घमासान मच गया है। यहां भाजपा के लोकसभा कैंडिडेट अरविंद शर्मा और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बीच तीखी जुबानी जंग चल पड़ी है। रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी  में कार्यक्रम रद्द होने पर दीपेंद्र हुड्डा भडक़ गए।
उन्होंने कहा कि हमारे पास परमिशन थी, भाजपा ने उनका कार्यक्रम रद्द कराया। इसके जवाब में अरविंद शर्मा ने कहा है कि यह 3 बार के सांसद हैं, इन्हें पता नहीं पता कि चुनाव आचार संहिता में सरकारी बिल्डिंग में राजनीतिक कार्यक्रम की परमिशन नहीं मिलती। शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर भी वीडियो शेयर कर दीपेंद्र हुड्डा की किरकिरी की है। एम डी यू में 16 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें चीफ गेस्ट के तौर पर दीपेंद्र हुड्डा को बुलाया गया था। दीपेंद्र हुड्डा कार्यक्रम में पहुंचने वाले थे लेकिन उससे पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्यक्रम को रद्द कर दिया। इससे वहां हंगामा मच गया। फिर यूनिवर्सिटी के गेट पर कार्यक्रम निपटाया गया। इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उनके पास परमिशन थी। चुनाव आयोग ने भाजपा सरकार के दबाव में आकर कार्यक्रम को रद्द कर दिया। छात्रों के बुलाने पर दीपेंद्र हुड्डा कार्यक्रम में पहुंचे थे, लेकिन एम डी यू प्रशासन ने उनका प्रोग्राम रोक दिया था।
एम डी यू में कार्यक्रम रद्द होने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने दीपेंद्र हुड्डा से कार्यक्रम रद्द होने के बारे में पूछा। हुड्डा ने कहा कि हमें रिटिन में परमिशन मिली है। यह लिखकर दिया गया। इस पर पत्रकारों ने पूछा कि क्या आपका या कांग्रेस का इसमें नाम लिखा हुआ है? इसको लेकर दीपेंद्र खुलकर कोई जवाब नहीं दे सके। इसे लेकर रोहतक सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि 3 बार के सांसद को पता नहीं है कि एम डी यू की सरकारी बिल्डिंग है। हर बात में झूठ बोलते हैं। ये एक नंबर के झूठे हैं। चुनाव के चलते कोड ऑफ कंडक्ट लगा हुआ है, कौन परमिशन देगा? ये लोगों को क्यों गुमराह कर रहे हैं कि मुझे परमिशन नहीं दी? लोकतंत्र की हत्या कर दी। ये सब क्या है।
कोरोना काल पर भी दोनों सांसद हो चुके आमने-सामने
इससे पहले कोरोनाकाल में लोगों की मदद करने को लेकर लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा आमने-सामने हुए थे। अरविंद शर्मा ने कहा था कि आज दीपेंद्र चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उस समय कहां थे जब कोरोना महामारी आई। इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा ने सांसद शर्मा के इस बयान पर पलटवार किया। सोशल मीडिया पर भी अपनी पुरानी खबरों के फोटो, वीडियो व कार्यक्रमों के फोटो साझा किए। उन्होंने कहा था कि हम तो हारकर भी हिम्मत नहीं हारे थे। कोरोना काल में वे खुद ही नहीं उनकी पूरी टीम पूरे हरियाणा में लोगों की मदद कर रही थी। तब जीता हुआ सांसद कहां था।