Pal Pal India

हरियाणा के गृह मंत्री ने दिए शराबकांड के आरोपितों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश​​​​​​​

 
  हरियाणा के गृह मंत्री ने दिए शराबकांड के आरोपितों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश​​​​​​​
यमुनानगर, 13 नवंबर जहरीली शराब मामले में यमुनानगर और अंबाला पुलिस की टीमें अवैध शराब बेचने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। इस खेल का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। राज्य में अवैध शराब के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला और यमुनानगर के जिला पुलिस अधीक्षकों को जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, मंगलवार से लेकर अब तक यमुनानगर में 17 और अंबाला में 2 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है। इस मामले में यमुनानगर और अंबाला की पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इसमें सबसे बड़ा मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इसी बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला और यमुनानगर के जिला पुलिस अधीक्षकों को इस शराबकांड के आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुनाफे के चक्कर में घर-घर बेची जा रही अवैध जहरीली शराब पीने से यमुनानगर और अंबाला में 19 लोगों की जान चली गई है। अभी 4 से अधिक लोगों का इलाज अस्पताल में जा रही है और वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। यमुनानगर के गांव सारण निवासी पृथ्वीराज की जहरीली शराब पीने से तबीयत खराब हो गई थी, जिसका नागरिक अस्पताल अंबाला में इलाज चल रहा है। पृथ्वीराज का कहना है कि हर गांव की हर गली में हर दूसरे-तीसरे घर में 20 रुपये में शराब बिक रही है। मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोग जहर बेच रहे हैं। इसका शिकार वह भी हो गया जब उसने 20 रुपये की शराब खरीद कर पी थी। इससे उसे उल्टियां होने लगीं और इसकी आंखों के आगे अंधेरा छाने लगा था।