विनेश फोगाट पर धनवर्षा करेगी हरियाणा सरकार
Aug 8, 2024, 14:08 IST
चंडीगढ़, 08 अगस्त । पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण बाहर हुईं विनेश फोगाट पर हरियाणा सरकार धनवर्षा करेगी। हरियाणा सरकार ने विजेता खिलाड़ियों के समान ही स्वागत करने और अन्य सुविधाएं देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार रात आला अधिकारियों की आपात बैठक बुलाकर इस संबंध में मंथन किया। इसके बाद गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट पर यह ऐलान किया।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लिखा है कि हमारे हरियाणा की बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश किया। किसी भी कारण से वह फाइनल नहीं खेल पाई हो, लेकिन वह हम सभी के लिए चैंपियन है। हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का पदक विजेता की तरह स्वागत और सम्मान किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ी के मेडल जीतने पर पहले से ही इनाम की घोषणा कर चुकी है। फोगाट सिल्वर मेडल के मुकाबले को जीत चुकी हैं, इसलिए उन्हें 4 करोड़ रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इसके अलावा सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है।
पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने भी विनेश को 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। विवि के संस्थापक एवं राज्यसभा सदस्य अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि हमारे लिए विनेश अभी भी पदक विजेता है। उनके समर्पण और कौशल को मान्यता मिलना चाहिए। हमें उन्हें 25 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान करने पर गर्व है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लिखा है कि हमारे हरियाणा की बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश किया। किसी भी कारण से वह फाइनल नहीं खेल पाई हो, लेकिन वह हम सभी के लिए चैंपियन है। हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का पदक विजेता की तरह स्वागत और सम्मान किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ी के मेडल जीतने पर पहले से ही इनाम की घोषणा कर चुकी है। फोगाट सिल्वर मेडल के मुकाबले को जीत चुकी हैं, इसलिए उन्हें 4 करोड़ रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इसके अलावा सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है।
पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने भी विनेश को 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। विवि के संस्थापक एवं राज्यसभा सदस्य अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि हमारे लिए विनेश अभी भी पदक विजेता है। उनके समर्पण और कौशल को मान्यता मिलना चाहिए। हमें उन्हें 25 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान करने पर गर्व है।