नूंह हिंसा में मरे अभिषेक के घर पहुंचे मुख्यमंत्री खट्टर

पानीपत, 12 सितंबर। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज अचानक नूंह हिंसा में मारे गए बजरंग दल स्वयंसेवक अभिषेक चौहान के घर पहुंचे। मुख्यमंत्री के दौरे को सार्वजनिक नहीं किया गया था। वे सुबह साढ़े 8 बजे पहुंचे और करीब 10 मिनट तक नूरवाला की धमीजा कॉलोनी में मृतक अभिषेक के परिजनों से भेंट की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार से कहा कि नूंह हिंसा के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। सरकार किसी को नहीं बख्शेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मृतक के परिवार के साथ है। परिवार के एक सदस्य को नियमानुसार टेस्ट आदि पास करने होंगे, इसके बाद नौकरी दी जाएगी, ताकि भविष्य में कोई नौकरी को चैलेंज न कर सके। मुलाकात के बाद सीएम वहां से सेक्टर 13-17 स्थित हेलीपैड पहुंचे। जहां से वे चंडीगढ़ रवाना हो गए।
31 जुलाई को हुई थी हिंसा
नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। इस हिंसा को लगभग डेढ़ महीने होने वाले हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री अभिषेक के परिवार से मिलने आए हैं। उनके दौरे को लेकर अभिषेक के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
मौत के बाद पानीपत में दो बार हुई तोडफ़ोड़
नूंह में आयोजित ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हो गई थी। इस हिंसा में पानीपत के युवक अभिषेक को दंगाइयों ने निहत्था घेर लिया और उसे गोली मारी गई। इतना ही नहीं, जिस एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया जा रहा था, वह दंगाइयों ने रोककर आग के हवाले कर दी।
अभिषेक की मौत के बाद कई दिन तनाव की स्थिति रही। शरारती तत्वों ने उसके घर के पास एक समुदाय विशेष वर्ग के लोगों के चिकन कॉर्नर, गाडिय़ों को निशाना बनाते हुए तोड़ दिया था। इतना ही नहीं, कुछ दिन बाद सेक्टर 25 में नकाबपोश युवकों ने दुकानों में तोडफ़ोड़ की थी। कई लोगों को पीटकर घायल भी कर दिया गया था।