Pal Pal India

हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया ने की अमित शाह से मुलाकात

 
  हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया ने की अमित शाह से मुलाकात
चंडीगढ़, 11 अप्रैल  भाजपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच हरियाणा की संगठनात्मक गतिविधियों, प्रदेश सरकार की योजनाओं व फैसलों के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर चर्चा हुई। शाह से मुलाकात के दौरान सतीश पूनिया ने प्रदेशाध्यक्ष के फैसले को लेकर भी चर्चा की।
वर्तमान में मोहनलाल बड़ौली भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हैं। बड़ौली पिछले दिनों नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। मोदी से मुलाकात के बाद मोहनलाल बड़ौली का फिर से प्रधान बनना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन लग रहा है कि यह मामला फिर से लटक गया।
दरअसल, प्रदेशाध्यक्ष का फैसला सप्ताहभर पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन इसमें लगातार हो रही देरी की वजह से नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच डॉ. सतीश पूनिया की गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात को भी प्रदेशाध्यक्ष के फैसले से ही जोड़कर देखा जा रहा है। इस तरह की भी खबरें हैं कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हिसार व यमुनानगर दौरे के बाद ही अगले प्रदेशाध्यक्ष के नाम को लेकर निर्णय होगा।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। ब्लाक, मंडल व जिला प्रधान चुने जा चुके हैं। प्रदेशाध्यक्ष का फैसला होने के बाद ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन होगा। इसके बाद ही विभिन्न मोर्चों एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों पर फैसला होगा। अमित शाह से मुलाकात के बाद सतीश पूनिया ने कहा कि केंद्रीय नेता से संगठनात्मक मार्गदर्शन लिया है। हरियाणा की नायब सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों एवं नई योजनाओं को लेकर भी केंद्रीय मंत्री को रिपोर्ट दी है।