हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल में उठेंगे रोजाना 20 सवाल
Mar 3, 2025, 20:37 IST

चंडीगढ़, 3 मार्च हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने 7 मार्च से शुरू होने वाले सत्र के दौरान उठाए जाने वाले सवालों को लेकर सोमवार को ड्रा से फैसला किया। ड्रा में प्रत्येक दिन के लिए 20 तारांकित और 20 अतारांकित सवालों का चयन किया गया है।
बजट सत्र में संबंधित विभागों के मंत्री विधायकों के तारांकित सवालों का सदन में जवाब देंगे, जिस पर सवाल पूछने वाले विधायक चर्चा भी कर सकेंगे। अतारांकित सवालों के जवाबों को टेबल पर रखा जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण और उपाध्यक्ष कृष्ण मिढ़ा की मौजूदगी में निकाले गए सवालों के ड्रा के दौरान सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के विधायक मौजूद रहे।
विधानसभा में विभिन्न मुद्दों को लेकर इनेलो ने 12 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं। इनेलो विधायक दल के नेता एवं डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने सात और रानियां के विधायक अर्जुन सिंह चौटाला ने पांच ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय को भेजे हैं। आदित्य देवीलाल ने डबवाली में बिजली कटौती, गांव-शहरों में गरीब लोगों के लिए काटी गई कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं, परिवार पहचान पत्र, स्वच्छ पेयजल, गन्ने की फसल का रकबा बढ़ाने, प्रदूषित तालाबों और भ्रष्टाचार को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं। इसी तरह अर्जुन चौटाला ने बेरोजगारी और सरकारी भर्तियों, लिंगानुपात में गिरावट, खेलों के विकास एवं उत्थान, गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा और विदेश में अवैध तरीके से भेजने के मामलों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं।
बजट सत्र में संबंधित विभागों के मंत्री विधायकों के तारांकित सवालों का सदन में जवाब देंगे, जिस पर सवाल पूछने वाले विधायक चर्चा भी कर सकेंगे। अतारांकित सवालों के जवाबों को टेबल पर रखा जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण और उपाध्यक्ष कृष्ण मिढ़ा की मौजूदगी में निकाले गए सवालों के ड्रा के दौरान सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के विधायक मौजूद रहे।
विधानसभा में विभिन्न मुद्दों को लेकर इनेलो ने 12 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं। इनेलो विधायक दल के नेता एवं डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने सात और रानियां के विधायक अर्जुन सिंह चौटाला ने पांच ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय को भेजे हैं। आदित्य देवीलाल ने डबवाली में बिजली कटौती, गांव-शहरों में गरीब लोगों के लिए काटी गई कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं, परिवार पहचान पत्र, स्वच्छ पेयजल, गन्ने की फसल का रकबा बढ़ाने, प्रदूषित तालाबों और भ्रष्टाचार को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं। इसी तरह अर्जुन चौटाला ने बेरोजगारी और सरकारी भर्तियों, लिंगानुपात में गिरावट, खेलों के विकास एवं उत्थान, गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा और विदेश में अवैध तरीके से भेजने के मामलों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं।