Pal Pal India

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर उमड़ा श्रद्घा का सैलाब

 - दूर-दूर से आए श्रद्घालुओं ने बालाजी के दरबार में लगाई हाजिरी
 
 श्री हनुमान जन्मोत्सव पर उमड़ा श्रद्घा का सैलाब
 - बालाजी की एक झलक देखने को कतार में लगे श्रद्घालु
 सिरसा, 23 अप्रैल। श्री सालासर धाम मंदिर में मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर श्रद्घा का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह-सवेरे से ही श्रद्घालु लंबी कतार में लगकर बालाजी के दर्शनों का इंतजार करते रहें। दिन-भर श्रद्घालुओं के आने का क्रम जारी रहा। न केवल शहरी एरिया से बल्कि दूरदराज के गांवों से भी श्रद्घालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचें। मंदिर कमेटी की ओर से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में की गई सजावट और बालाजी के अलौकिक दरबार की छवि मन-मस्तिष्क में बैठाकर श्रद्घालु निहाल हो गए। अनेक श्रद्घालुओं की आंखें नम हो गई। जबकि अनेक श्रद्घालु कतार में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे। कतारबद्घ श्रद्घालुओं द्वारा रह-रहकर बालाजी का जयकारा लगाया जा रहा था। मंदिर में ऐसा अद्भूत नजारा बना हुुआ था, श्रद्घालुओं के रोम-रोम प्रफूल्लित दिखाए दी। महिलाएं-बच्चे, बुढ़े और युवा श्रद्घाभाव से दर्शनों के लिए कतारबद्घ रहें।
    मंदिर कमेटी की ओर से व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। मंदिर कमेटी के सदस्य स्वयंसेवक की भांति अपनी-अपनी ड्यूटी पर लगे हुए थे। बालाजी के सेवादार भक्तिभाव से सेवा कार्य में बिना थके जुटे हुए थे। न केवल मंदिर के भीतर बल्कि मंदिर के बाहर भी नजारा अद्भूत बना हुआ था। मंदिर के बाहर मेले जैसा माहौल बना हुआ था। बालाजी के भक्तों द्वारा कहीं पादुकाएं संभालने की सेवा की जा रही थी और कहीं प्रसाद वितरण की सेवा। अनेक श्रद्घालुओं की ओर से स्टॉल लगाकर अलग से प्रसाद वितरित किया जा रहा था। श्री हनुमान जन्मोत्सव की खुशियां हरेक के चेहरे पर दिखाई पड़ रही थी। 
---------------
- पुलिस व प्रशासन रहा मुस्तैद
श्री सालासरधाम मंदिर में उमड़ी हजारों की भीड़ के बावजूद व्यवस्था नियंत्रण में रही। पुलिस व प्रशासन का इसमें बड़ा योगदान रहा। पुलिस की ओर से मंदिर के बाहर यातायात पुलिस की तैनाती की गई थी, जबकि मंदिर के भीतर भी महिला व पुरुष जवान तैनात रहें ताकि किसी को भी दिक्कत न आए। सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह बनाए रहें ताकि कोई गड़बड़ी न फैला सकें। पुलिस व प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की श्रद्घालुओं ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
----------------
- पुलिस अधीक्षक ने नवाया बालाजी के दरबार में शीश
सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर कमेटी की ओर से प्रधान गोपाल सर्राफ ने उनका स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक ने बालाजी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई और पंक्तिबद्घ होकर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने सिरसा जिलावासियों की खुशी और समृद्घि के लिए कामना की।
--------------
-दिनभर रहा कार्यक्रमों का दौर
श्री सालासरधाम मंदिर में मंगलवार को दिनभर मांगलिक कार्यक्रमों का दौर रहा। मंदिर के विद्वान पुजारियों द्वारा धार्मिक अनुष्ठïान करवाए गए। मंगलवार को सुबह 5 बजे बालाजी महाराज का मंगलगान और शहनाई वादन से मांगलिक कार्यक्रम शुरू हुए। समाजसेवी विजय जुईवाला परिवार की ओर से दहेली पूजन व गणेश पूजन किया गया। 
    सुबह साढ़े 5 बजे बालाजी महाराज की भव्य श्रृंगार आरती की गई। समाजसेवी मनोहर लाल सेतिया परिवार की ओर से सुबह साढ़े 6 बजे मां भगवती की रजतमयी प्रतिमा का अनावरण किया गया। दिल्ली के प्रसिद्घ उद्योगपति पंकज बांसल परिवार की ओर से स्वर्णमयी चार मूर्तियों का अनावरण सुबह सवा सात बजे किया गया। समाजसेवी निशांत चावला परिवार की ओर से सुबह 8 बजे बालाजी महाराज को स्वर्णमयी चोला अर्पित किया गया। 
    प्रमुख समाजसेवी संजय रेलन परिवार की ओर से सुबह साढ़े 8 बजे बालाजी महाराज को रजतमयी चरण पादुकाएं अर्पित की गई। जबकि 9 बजे श्रीमती सुरेश जैन परिवार की ओर से बालाजी की स्वर्णमयी प्रतिमा का अनावरण किया गया। लार्ड गणेशा ज्वैलर्स के संचालक दीपक चावला परिवार की ओर से स्वर्णमयी प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसी प्रकार श्रीराम ज्वैलर्स के संचालक भगवान दास वर्मा परिवार की ओर से सुबह 10 बजे किया गया। 
    शिवा बिल्डर्स के संचालक गौरव जिंदल परिवार की ओर से साढ़े 10 बजे स्वर्णमयी प्रतिमा का अनावरण किया गया। स्वर्गीय कुंजबिहारी महिपाल परिवार की ओर से बालाजी महाराज की स्वर्ण चौकी का अनावरण किया गया। इसी प्रकार दिल्ली निवासी निखिल तनेजा परिवार की ओर से बालाजी का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। 
--------------
- रात्रि 8:15 बजे भजन संध्या
श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज मंगलवार रात्रि बालाजी महाराज की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा भजन संध्या की पावन ज्योत प्रज्ज्वलित करेंगे। नंदीशाला केलनियां के प्रधान पवन बांसल मुख्य यजमान होंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश गोयल रिंकू करेंगे। जबकि तिजारा धाम के गौरव दत्त व फतेहाबाद की बेबी मीनू बालाजी का गुणगान करेंगे। इस मौके पर रात्रि साढ़े 8 बजे रतनलाल पारस जैन की ओर से सवा मण लड्डïू का भोग लगाया जाएगा।     ------------------
- सेवा में जुटे रहीं प्रबंधन कमेटी
इस मौके पर श्री सालासरधाम मंदिर कमेटी के प्रधान गोपाल सर्राफ, संरक्षक अश्वनी राठी, महासचिव राधेश्याम झंूथरा, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, सत्यप्रकाश गोयल, राजकुमार गोयल, अमित बांसल, पुरुषोत्तम दास, सुभाष मोंगा, नंदकिशोर लढ़ा, सुशील झूंथरा, दीपू मित्तल, राजेश गोयल रिंकू, रवि शर्मा, अनिल गोयल, शामलाल सहित अन्य का पूरे आयोजन में भरपूर योगदान रहा।