Pal Pal India

लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट की चोट से जवाब देंगे गेस्ट टीचर

 
 लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट की चोट से जवाब देंगे गेस्ट टीचर
 सिरसा। 28 मार्च संसदीय क्षेत्र सिरसा से भाजपा उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर के आवास के बाहर सिरसा जिला के गेस्ट टीचर व हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के साथियों द्वारा चुनाव आचार संहिता के दौरान सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य जो गेस्ट टीचर 31/03/24 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उन गेस्ट टीचर को सेवानिवृत्ति के बाद, वे सभी लाभ मिले, जो सेवानिवृत्ति के बाद एक नियमित अध्यापक को मिलते हैं। सिरसा जिला के गेस्ट टीचर अशोक तंवर के आवास पर पहुंचे तो उनकी अनुपस्थिति में अशोक तंवर के पीए गेस्ट टीचर से मिलने आए और बातचीत की। गेस्ट टीचरों ने अशोक तंवर के पीए को बताया कि हरियाणा भाजपा के 2014 के चुनावी घोषणा पत्र अनुसार 2024 में दस वर्ष बीतने के बाद भी गेस्ट टीचर को नियमित नहीं किया। हरियाणा सरकार की फरवरी 2018 में समान वेतन की घोषणा के 6 वर्ष बीतने के बाद पूरा वेतन नही मिला, हरियाणा सरकार की दिसंबर 2021 व जनवरी 2022 में गेस्ट टीचर की मानी गई मांगों, सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी, मेडिकल व अन्य सेवा लाभ 3 वर्ष बीतने के बाद भी नही मिले। हरियाणा सरकार की बार बार की वादाखिलाफी से हरियाणा प्रदेश के गेस्ट टीचर में भारी रोष है, हरियाणा की भाजपा सरकार बात मान लेती है पर उसका पत्र जारी नही करती। हरियाणा के गेस्ट टीचर की मांग है कि सरकार गेस्ट टीचर को नियमित करने की पॉलिसी बनाएं जब तक पोलिसी नही बनती तब तक जो बातें हरियाणा सरकार ने अतीत में गेस्ट टीचर की मानी गई है उनका बिना किसी देरी के पत्र जारी करे, ऐसा नहीं होता तो लोकसभा चुनाव 2024 में गेस्ट टीचर, हरियाणा के सभी कर्मचारी संगठन व समाज के सभी वर्ग वोट की चोट का कार्य करेंगे । इस अवसर पर गेस्ट टीचर की ओर से दविंद्र सिंह, जय भगवान, राधा कृष्ण, हरदीप गिल, नथु राम, गुरप्रीत सिंह, सुभाष खटाना, वंदना मलिक, राज पाल, सुनील, दीपक, रमेश गिरी, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की ओर से विनोद कासनिया, भागी रथ व विजय कुमार शामिल रहे।