नानी ने करवाई नाबालिग की शादी, दो के खिलाफ केस दर्ज
Nov 20, 2024, 14:54 IST
फतेहाबाद, 20 नवंबर जिले के भूना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की शादी कराने के मामले में पुलिस ने बुधवार को बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा अग्रवाल की शिकायत पर नाबालिग की नानी के अलावा उससे शादी करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार भूना में 17 वर्षीय लड़की की शादी 2 अक्टूबर को पानीपत के गांव बपौली निवासी सुमित पुत्र श्रीभगवान के साथ हुई थी। बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा अग्रवाल ने बताया कि उन्हें इस बारे में नाबालिग के पिता जोकि हिसार जिले के रहने वाले हैं, ने शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग लड़की की भूना में रहने वाली उसकी नानी माया पत्नी मनोहर लाल ने शादी कर दी है। बच्ची की आयु 18 वर्ष से कम है, ऐसे में यह शादी कानूनन गलत है। इस बारे में नाबालिग के पिता ने कुछ सबूत भी अधिकारी को सौंपे गए थे। इसके बाद अधिकारी ने इस मामले में जांच पड़ताल की और पानीपत की बाल विवाह निषेध अधिकारी को भी इस बारे में सूचना देकर मामले की जांच करने काे कहा था।
जांच में नाबालिग की शादी सम्बंधी शिकायत सही पाई गई। इस संबंध में युवक के परिजनों ने बताया कि वे युवती को शादी कर एक बार घर लाए थे और उसके बाद उसे वापस उसकी मौसी के घर पानीपत भेज दिया है। जांच में युवती की आयु 18 वर्ष से कम पाए जाने पर बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में अब भूना पुलिस ने नाबालिग की नानी माया व उससे शादी करने वाले युवक सुमित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भूना में 17 वर्षीय लड़की की शादी 2 अक्टूबर को पानीपत के गांव बपौली निवासी सुमित पुत्र श्रीभगवान के साथ हुई थी। बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा अग्रवाल ने बताया कि उन्हें इस बारे में नाबालिग के पिता जोकि हिसार जिले के रहने वाले हैं, ने शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग लड़की की भूना में रहने वाली उसकी नानी माया पत्नी मनोहर लाल ने शादी कर दी है। बच्ची की आयु 18 वर्ष से कम है, ऐसे में यह शादी कानूनन गलत है। इस बारे में नाबालिग के पिता ने कुछ सबूत भी अधिकारी को सौंपे गए थे। इसके बाद अधिकारी ने इस मामले में जांच पड़ताल की और पानीपत की बाल विवाह निषेध अधिकारी को भी इस बारे में सूचना देकर मामले की जांच करने काे कहा था।
जांच में नाबालिग की शादी सम्बंधी शिकायत सही पाई गई। इस संबंध में युवक के परिजनों ने बताया कि वे युवती को शादी कर एक बार घर लाए थे और उसके बाद उसे वापस उसकी मौसी के घर पानीपत भेज दिया है। जांच में युवती की आयु 18 वर्ष से कम पाए जाने पर बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में अब भूना पुलिस ने नाबालिग की नानी माया व उससे शादी करने वाले युवक सुमित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।