Pal Pal India

व्यापारियों के हितों को लेकर सरकार बेहद संजीदा: सुनीता दुग्गल

 
व्यापारियों के हितों को लेकर सरकार बेहद संजीदा: सुनीता दुग्गल​​​​​​​ 

सिरसा। व्यापारी सम्मेलन हरियाणा व्यापारी कल्याण द्वारा नई अनाज मण्डी सिरसा में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सिरसा की सभी ट्रेड यूनियनों ने भाग लिया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने शिरकत की, जबकि समारोह की अध्यक्षता हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन बाल किशन अग्रवाल ने की। मंच संचालन चेयरमैन गंगाराम गुप्ता ने बखूबी किया।

इस मौके पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सरकार व्यापारियों के हितों को लेकर संजीदा है और लगातार व्यापारियों के हितों में नीतियां बनाकर उनके व्यापार को विस्तार देने का काम किया जा रहा है। सांसद ने सम्मेलन में उपस्थित व्यापारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर लाल मेहता ने मण्डी में आ रही परेशानियों बारे विस्तार से बताया। इसके साथ-साथ उन्होंने चेयरमैन गंगाराम गुप्ता का एक दुकान-एक लाइसैंस की समस्या का हल करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। शहर में व्यापारियों को आ रही परेशानियों, जिसमें विशेष तौर पर सीएलयू व एनडीसी मिलने में आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया।

सम्मेलन में उपस्थित विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी गई कि वे व्यापारियों की समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करें। दस समारोह में लगभग व्यापार से संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे। समारोह में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के वाईस चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, गोबिंद कांडा, पदम जैन, किशन मेहता, चन्द्र जैन, सुुरेश गोयल कालांवाली, रमेश अनेजा, संजय गोयल, अभय शाह, बजरंग सिंगला, सीताराम बटनवाला व अन्य व्यापारी उपस्थित थे।