आरक्षण से खिलवाड़ बंद करे सरकार, 2 लाख खाली पद तुरंत भरे: कुमारी सैलजा

सिरसा की सांसद, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर युवाओं के साथ विश्वासघात करने और आरक्षण विरोधी रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार को सभी भर्तियों में संविधान प्रदत्त आरक्षण नियमों को सख्ती से लागू करते हुए प्रदेश में लंबे समय से खाली पड़े लगभग 2 लाख सरकारी पदों को तुरंत भरना चाहिए।
कुमारी सैलजा ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश में कौशल विकास योजना के अंतर्गत लगभग 1 लाख 20 हजार युवा वर्षो से कार्यरत हैं। सरकार ने इन युवाओं को भविष्य में नियमित सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक न तो उन्हें नियमित किया गया और न ही नियुक्तियों में आरक्षण नियमों का पालन किया गया। यह स्थिति विशेष रूप से अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत चिंताजनक है कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में लगभग 2 लाख सरकारी पद लंबे समय से खाली पड़े हैं, इसके बावजूद सरकार न तो इन पदों को भर रही है और न ही युवाओं को स्थायी रोजगार उपलब्ध करा रही है। भर्तियों को जानबूझकर लंबित रखकर सरकार आरक्षण व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, जो संविधान की भावना के पूरी तरह खिलाफ है। कुमारी सैलजा ने कहा कि शिक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में भी भाजपा सरकार आरक्षण नियमों की अनदेखी कर रही है। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में हाल ही में पार्ट-टाइम शिक्षकों की भर्तियों में आरक्षण प्रावधानों को दरकिनार किया जाना गंभीर चिंता का विषय है। यह न केवल संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक न्याय की मूल भावना पर भी सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों में न तो समान अवसर के लिए कोई स्थान है और न ही संविधान की आत्मा के प्रति कोई सम्मान। चाहे रोजगार का क्षेत्र हो, शिक्षा हो या कौशल विकास हर स्तर पर वंचित वर्गों के अधिकारों को लगातार कमजोर किया जा रहा है।
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि कौशल विकास योजना के तहत कार्यरत युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा तुरंत पूरा किया जाए, सभी नियुक्तियों में आरक्षण नियमों को पूरी सख्ती से लागू किया जाए, प्रदेश में लंबे समय से खाली पड़े लगभग 2 लाख सरकारी पदों को अविलंब भरा जाए, तथा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में लंबित भर्तियाँ आरक्षण प्रावधानों के अनुरूप की जाएं। कुमारी सैलजा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी संविधान, आरक्षण और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए हर मंच पर मजबूती से आवाज उठाती रही है और आगे भी किसी भी कीमत पर इन मूल्यों से समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के अधिकारों और वंचित वर्गों के हितों की अनदेखी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी।

