Pal Pal India

सरकार द्वारा गेहूं खरीद पर आढ़तियों का कमीशन कम करना व्यापारी विरोधी फैसला: बजरंग गर्ग

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष ने फतेहाबाद अनाज मण्डी में अनाज खरीद का लिया जायजा 
 
   सरकार द्वारा गेहूं खरीद पर आढ़तियों का कमीशन कम करना व्यापारी विरोधी फैसला: बजरंग गर्ग
फतेहाबाद, 11 अप्रैल  हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने वीरवार को फतेहाबाद मंडी का दौरा कर आढ़ती व किसानों की समस्या सुनने व अनाज खरीद का जायजा लिया। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अनाज खरीद, उठान व फसल भुगतान के सभी दावे फेल सिद्ध हुए हैं, जबकि सरकार ने किसान की सरसों पूरी खरीद ना करके ज्यादती करने का काम किया है। सरकार द्वारा अनाज खरीद, उठान व भुगतान 72 घंटे में ना करने से किसान व आढ़ती में भारी नाराजगी है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरसों खरीद का भुगतान 15 दिनों से सरकार ने किसानों का नहीं किया है। यहां तक की सरसों खरीद का उठान मंडियों में ना होने के कारण मंडी सरसों से भरी हुई है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि गेहूं की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से मंडियों में शुरू हो चुकी है जबकि गेहूं का एमएसपी 2275 रुपए प्रति क्विंटल है, जिसकी 2.5 प्रतिशत दामी के हिसाब से आढ़तियों के 56.87 रुपए कमीशन बनता है मगर सरकार आढ़तियों को 10.99 रुपए काम करके 45.88 रुपए व्यापारियों को देने का आदेश जारी किया है। इसी प्रकार धान पर भी 9.19 रुपए कम आढ़तियों को कमीशन कम सरकार दे रही है। आढ़तियों को कमीशन कम देने से व्यापारियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार की गलत नीतियों से आढ़ती, किसान व मजदूर बर्बादी के कगार पर है।
गर्ग ने कहा कि सरकार को किसान की हर फसल मंडी के आढ़तियों के माध्यम से खरीद करके आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत पूरी दामी पहले की तरह देनी चाहिए और सरकार को किसान की फसल की खरीद व भुगतान 72 के अंदर-अंदर करनी चाहिए ताकि किसान व आढ़तियों को राहत मिल सके। इस अवसर पर अनाज मंडी प्रधान जगदीश भादू, अग्रोहा धाम वैश्य समाज के जिला प्रधान सुरेंद्र मित्तल, व्यापार मंडल प्रधान अशोक नारंग, प्रदेश सचिव श्याम सुंदर बंसल, उपप्रधान रामनिवास शर्मा, कोषाध्यक्ष मखन लाल जिंदल, सचिन रमेश नागपाल, रामनिवास गर्ग, विनोद अरोड़ा आदि प्रतिनिधि ने अपने विचार रखें।