Pal Pal India

नोटबंदी को लेकर सरकार बैकफुट पर आई: केडिया

सरकार का सारा झूठ शीशे की तरह साफ हुआ: नवीन केडिया 
 
नोटबंदी को लेकर सरकार बैकफुट पर आई: केडिया 
सिरसा, 20 मई। केंद्र सरकार द्वारा फिर से नोटबंदी को लेकर कांग्रेस पार्टी हमलावर दिखाई दे रही है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि नवीन केडिया ने कहा कि सरकार ने अहंकार में जिस तरह से नोटबंदी का फैसला लिया था, उसे वापस करके यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस ने नोटबंदी को लेकर सही चेताया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे आत्मघाती बताया था। 
यहां जारी बयान में नवीन केडिया ने कहा कि 5 हजार करोड़ रुपए का खर्च करके 2 हजार के नोट छापे गए और अब फिर से इन्हें लीगल टेंडर से बाहर कर दिया गया। यह देश की आम जनता का अपमान है। नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर ने दबाव में इस्तीफा भी दे दिया था। 
कांग्रेस नेता नवीन केडिया ने कहा कि यह सरकार लगातार तुगलकी निर्णय लेकर देश में निराशा का भाव पैदा कर रही है। न तो नोटबंदी से काला धन वापस आया और न ही इससे आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर रोक लगी बल्कि नोटबंदी के बाद देश के कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। पैसे की तरलता समाप्त होने से आम आदमी को करारी चोट पहुंची है। 
उन्होंने कहा कि 2 हजार के नोट लांच होने के दौरान कितने तरह का झूठ बोला गया मगर अब सरकार का यह सारा झूठ शीशे की तरह साफ हो गया है। दो हजार के नोट में माइक्रो चिप लगे होने से लेकर इसे देश की समृद्धि से जोडऩे की बातें कही गई थीं। साथ ही इससे अर्थव्यवस्था के मजबूत होने के दावे भी किए गए थे मगर यह नोट इतना निरर्थक साबित हुआ कि इसको बंद ही करना पड़ा। बहुत संभव है कि सरकार अब एक हजार का नया नोट फिर से प्रचलन में ले आए।