Pal Pal India

राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने बालाजी के दरबार में लगाई हाजिरी

श्री सालासर धाम मंदिर में की पूजा-अर्चना, ग्रहण किया भोजन प्रसाद 
 
राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने बालाजी के दरबार में लगाई हाजिरी 

सिरसा, 18 मार्च। उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल शुक्रवार देर सायं टाऊन पार्क के निकट स्थित श्री सालासरधाम मंदिर पहुंचें। उन्होंने मंदिर में बालाजी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर कमेटी के प्रधान गोपाल सर्राफ की अगुवाई में कृष्ण गोपाल चिड़ावावाला,नन्द किशोर लढा,सुशील झूंथरा, कृष्ण सर्राफ दिल्ली वाले,अमित बंसल,  महेश सुरेका, अजय खुराना, दीपू मित्तल, अनिल सर्राफ,डॉ. संजय लालगढिय़ा, महेश बंसल, सुरेश मग्गू, रवि शर्मा, प्रवीण लालगढिय़ा, कृष्ण बंसल, अनिल गोयल, एनके गुप्ता, रामअवतार हिसारिया, दीपक मेडिकल, संदीप डिंगवाला, कमल बंसल, राजेन्द्र खिजांची व अन्य ने उनका स्वागत किया।


मंदिर के पुजारियों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद महामहिम ने मंदिर कमेटी के सदस्यों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने धर्म-कर्म पर चर्चा के साथ-साथ मंदिर की व्यवस्था को लेकर भी बातचीत की। इसके बाद उन्होंने मंदिर की ओर से तैयार किए गए भोजन प्रसाद को ग्रहण किया।


वर्णनीय है कि प्रो. गणेशीलाल श्री श्याम प्रभु व श्री बालाजी के अनन्य भक्त है। सिरसा प्रवास के दौरान वे अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के लिए अवश्य पहुंचते है। उनकी श्री सालासर धाम मंदिर में अटूट श्रद्धा है।