Pal Pal India

आवारा पशुओं को लेकर नीतिबद्ध ढंग से काम करे सरकार: चंगनौली

आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजा गया 
 
आवारा पशुओं को लेकर नीतिबद्ध ढंग से काम करे सरकार: चंगनौली 
यमुनानगर, 6 फरवरी। वार्ड 4 जिला पार्षद प्रतिनिधि परमजीत सिंह चंगनौली व भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने मिलकर आज एक विशेष अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत बिलासपुर क्षेत्र में आवारा घूम रहे लगभग 150 पशुओं को अनाज मंडी में एकत्रित करके प्रशासन से संपर्क किया गया। 
परमजीत सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में आवारा पशुओं के कारण सडक़ दुर्घटनाएं व फसलों में भारी नुकसान हो रहा है, जिसके चलते क्षेत्र के किसान व आमजन इस समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं के कारण आ रही समस्या को लेकर उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस समस्या का संज्ञान लेते हुए भारतीय किसान यूनियन का सहयोग लेकर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि परमजीत सिंह ने बिलासपुर क्षेत्र के आसपास घूम रहे सभी आवारा पशुओं को बड़ी मशक्कत से अनाज मंडी में इक_ा किया और बिलासपुर एसडीएम से बात की। 
सरकारी कर्मचारियों व लोगों के सहयोग से सभी पशुओं को नजदीकी गौशालाओं में भेजा गया। परमजीत सिंह ने बताया कि यह समस्या पिछले लंबे समय से क्षेत्र में चल रही है, जिसके कारण लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व मौजूदा सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि पशुओं का संरक्षण होने के साथ-साथ आमजन को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस अवसर पर गुरमेज सिंह कपूरी, पवन संधाय, सतिंदर सिंह फेरुवाला, गुरमिंदर सिंह, सुनील पीरूवाला, नरवीर मछरौली, हरविंदर सिंह, रमेश कुमार, सुखविंदर बनकट व भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के सदस्य मौजूद रहे।
फोटो: फार्मर्स।