सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों पर सरकार नही गंभीर
Nov 10, 2024, 13:58 IST
फतेहाबाद, 10 नवंबर रिटायर्ड कर्मचारी संघ फतेहाबाद की बैठक रविवार को पटवारी भवन फतेहाबाद में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रधान प्राचार्य रामदास ने की तथा संचालन ब्लाक सचिव हरकिशन लाल कम्बोज ने किया।
मुख्य वक्ता के रूप में जोगेन्द्र सिंह भ्याना, जिला सचिव बेगराज व वित्त सचिव रघुनाथ मैहता ने भाग लिया। बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों व मुद्दों के प्रति प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये पर चिंता व्यक्त की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार पिछले लंबे समय से पेंशनर्ज व वरिष्ठ नागरिकों की मांगों के प्रति कोई ध्यान नहीं दे रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि नवंबर में जिला सम्मेलन आयोजित करके सांगठनिक प्रक्रिया को मजबूत किया जाएगा तथा 24 दिसम्बर को होने वाले राज्य सम्मेलन में फतेहाबाद से रिटायर्ड कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।
राज्य सम्मेलन में पेंशनर्ज की मांगों को जोर-शोर से उठाया जाएगा। जिला सचिव बेगराज ने बताया कि सम्मेलन को कामयाब करने के लिए सदस्यता अभियान को तेज किया जाएगा।
पेंशन को आयकर मुक्त किया जाए। बैठक में प्रवक्ता कर्मजीत सिंह, मुख्याध्यापक अश्वनी कम्पानी, मनोहर लाल कानूनगो, रामेश्वर दास बीएलईओ, प्रभुराम, बलबीर सिंह, रामकिशन तंवर सहित काफी संख्या में सेवानिवृत कर्मचारी मौजूद रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में जोगेन्द्र सिंह भ्याना, जिला सचिव बेगराज व वित्त सचिव रघुनाथ मैहता ने भाग लिया। बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों व मुद्दों के प्रति प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये पर चिंता व्यक्त की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार पिछले लंबे समय से पेंशनर्ज व वरिष्ठ नागरिकों की मांगों के प्रति कोई ध्यान नहीं दे रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि नवंबर में जिला सम्मेलन आयोजित करके सांगठनिक प्रक्रिया को मजबूत किया जाएगा तथा 24 दिसम्बर को होने वाले राज्य सम्मेलन में फतेहाबाद से रिटायर्ड कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।
राज्य सम्मेलन में पेंशनर्ज की मांगों को जोर-शोर से उठाया जाएगा। जिला सचिव बेगराज ने बताया कि सम्मेलन को कामयाब करने के लिए सदस्यता अभियान को तेज किया जाएगा।
पेंशन को आयकर मुक्त किया जाए। बैठक में प्रवक्ता कर्मजीत सिंह, मुख्याध्यापक अश्वनी कम्पानी, मनोहर लाल कानूनगो, रामेश्वर दास बीएलईओ, प्रभुराम, बलबीर सिंह, रामकिशन तंवर सहित काफी संख्या में सेवानिवृत कर्मचारी मौजूद रहे।