Pal Pal India

बुनियादी सुविधाओं के नाम पर झूठ बोल रही सरकार: बियानी

बिजली पानी की हालत खराब, पानी पीने लायक नहीं: बियानी 
 
बुनियादी सुविधाओं के नाम पर झूठ बोल रही सरकार: बियानी 
सिरसा, 18 मई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद बियानी ने प्रदेश सरकार पर बुनियादी सुविधाएं तक मुहैया न करवाने और जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया है। यहां जारी बयान में बियानी ने कहा कि पूरे प्रदेश में पीने ेके पानी की स्थिति खराब है और बिजली का भी यही हाल है। 
बियानी ने कहा कि आंकड़े बताते हैं, प्रदेश का 75 प्रतिशत भूजल खराब हो चुका है। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा 42 लैब में वर्ष 2016-17 में कुल 129500 पानी के सेंपल लिए गए। इनमें से 9500 सेंपल फेल पाए गए थे। इसके बाद भूजल सुधार के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए गए। आज केवल करनाल, कुरुक्षेत्र व यमुनानगर का भूजल ही पीने लायक बचा है। सिरसा के कुछ क्षेत्र का पानी भी आरओ के बिना पीना सही नहीं। जबकि पानीपत व अंबाला के आधे हिस्से का पानी सही व आधे का खराब पाया गया। इसके अलावा बाकि जिलों का भूजल भी खराब हो चुका है। यहां साधारण आरओ तो दूर की बात कॉमर्शियल आरओ भी काम नहीं करते। इसलिए नहरी पानी ही यहां सही विकल्प है। 
कांग्रेस नेता ने कहा कि टीडीएस की मात्रा 500 से 2000 पीपीएम के बीच सही है। भारीपन 300 से कम व 600 पीपीएम से अधिक नहीं होना चाहिए। कैल्शियम 75 से 200 पीपीएम के बीच हो। मैग्नीशियम 30 से 100, फ्लोराइड 1.0 से 1.5 व नाइट्रेट 45 पीपीएम से अधिक होगा तो शरीर को नुकसान करेगा जहां यह पानी बीमारियों का कारण बनता है, वहीं पानी साफ करने की प्रक्रिया में बहुत मात्रा में पानी की बर्बादी भी हो रही है। जिससे पानी की बर्बादी बढक़र पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है।
आनंद बियानी ने कहा कि यही हालात बिजली के हैं। मामूली बारिश आ जाए या आंधी चल जाए तो बिजली कट लगा दिया जाता है जो लंबे समय तक चलता है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में बिजली की आंख मिचौनी की शिकायतें आ रही हैं। एक तरफ सरकार विकास के गीत गाती नहीं अघाती वहीं जमीनी हकीकत यह है कि लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है। पूरे प्रदेश में आवारा पशुओं, टूटी सडक़ों, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल जैसी आवश्यक चीजों का भी नितांत अभाव है। जो सरकार अपने नागरिकों के लिए बुनियादी चीजें ही नहीं दे सकती, उसे सत्ता मं रहने का भी अधिकार नहीं है।