Pal Pal India

गोपाल कांडा को सपने में भी नजर आने लगा है गोकुल: गोकुल सेतिया

 
  गोपाल कांडा को सपने में भी नजर आने लगा है गोकुल: गोकुल सेतिया
सिरसा। विधानसभा चुनावों को लेकर विपक्षी दलों द्वारा जो औच्छे हथकंडे अपनाए जा रहे हंै, पिछली बार भी मैंने सच्चाई व ईमानदारी से बिना धनबल के चुनाव लड़ा था और उस वक्त भी आप लोगों ने बेशुमार प्यार दिया था। इस बार फिर आपका भाई, आपका बेटा उन्हीं धनबल के सेवादारों के खिलाफ मैदान में हंै, जिन्हें सपने में भी गोकुल सेतिया नजर आने लगा है। उक्त बातें सिरसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने शहर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए कही। गोकुल सेतिया ने कहा कि पिछली बार भी सिरसा की जनता ने मेरा चुनाव लड़ा था और इस बार भी सिरसा की जनता ही मेरा चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि सिरसा के सेवादार बताने वाले लोगों ने किसानों के लिए न तो नहरी पानी की व्यवस्था की, न शहरवासियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की। यहां तक की शिक्षा का स्तर भी गिराने के साथ-साथ नशे को बढ़ावा देकर युवा पीढ़ी को अपने लक्ष्य से हटाकर नशे क गर्त में डाल दिया। सेतिया ने कहा कि पिछले चुनाव में जो प्यार व सहयोग शहरवासियों ने दिया उसने नके महलों की दीवारें हिलाने का काम किया। जो पसीना आपने चुनाव में बहाया उससे इन लोगों को अहसास हुआ कि ये आम इंसान नहीं है। इन लोगों ने पैसे को ही जनाधार मान लिया है। इन लोगों ने धार लिया है कि बेशर्मी के साथ चुनाव पैसे से लडऩा है। सेतिया ने कहा कि सिरसा के सेवादारों ने जो कार्यालय खोल कर लिखा हुआ है समाजसेवी, ये वो कार्यालय नहीं, ये वो ठिकाने हैं, जहां दारू बंटती है और वोटों की खरीद-फरोख्त होती है। कोई भी शहरवासी काम के लिए इनके पास जाता है ता इनका जवाब होता है कि हमने पैसे देकर वोट लिए हंै, काम क्यों करें। इसलिए सिरसावासियों इस बार मौका चूक मत जाना, नहीं तो पाचं साल और तंग होना पड़ेगा। शहर के विकास व बच्चों के भविष्य को लेकर वोट करना। सेतिया ने कहा कि लोगों को मुझसे बड़ी उम्मीदें हंै और उन उम्मीदों पर किसी भी सूरत में खरा उतरने का काम करूंगा। ईमानदारी से चुनाव लड़ूंगा और ईमानदारी से सिरसा की जनता की सेवा करूंगा। अपना आशीर्वाद बनाकर रखना, आने वाले पांच साल टिकाकर इलाके की सेवा करूंगा और शहर की तरक्की में चार चांद लगा दूंगा।