Pal Pal India

घर में घुस कर लड़की का हथियार के दम पर अपहरण

 
  घर में घुस कर लड़की का  हथियार के दम पर अपहरण
पलवल, 24 नवंबर  पलवल में हथियार के बल पर तीन युवक एक 18 वर्षीय लड़की को दिन दहाड़े घर से गाड़ी में बैठाकर जबरन अपने साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस ने लड़की की चाची की शिकायत पर 2 नामजद सहित 3 के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निवासी महिला ने दी शिकायत में कहा कि रविवार को उसकी 18 वर्षीय भतीजी घर पर थी। उसी दौरान कार में सचिन, राहुल व एक अन्य युवक गाड़ी में आए। शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपियों के हाथों में अवैध हथियार थे और जबरन उनके घर में घुस आए और उसकी भतीजी को जबरन घर से उठाकर गाड़ी में डालकर लेकर फरार हो गए। जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक आरोपी गाड़ी में डालकर उसकी भतीजी को लेकर फरार हो गए। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी।
चांदहट थाना प्रभरी सुंदरपाल ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर सचिन व राहुल सहित तीन के अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवती व आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।