एसवाईएल पर अपना फैसला लागू करवाए सुप्रीम कोर्ट: मनोहर लाल
Wed, 15 Mar 2023

चंडीगढ़, 15 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एसवाईएल के मुद्दे पर अपना स्टैंड साफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही तरीके से लागू करवाया जाए।
बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट का समय पूरा होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी है। अगली सुनवाई की तारीख तय होने पर हरियाणा अपना पक्ष पूरी मजबूती के साथ रखेगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही हरियाणा के पक्ष में फैसला दे चुका है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हरियाणा व पंजाब की तीन बैठकें हो चुकी हैं। जिसमें पंजाब सरकार ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है।
अब हरियाणा ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि वह अपने फैसले को लागू करवाए। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा पहले ही बजट में एसवाईएल के निर्माण के लिए सौ करोड़ से अधिक की राशि रख चुका है। सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा का यह प्रयास है कि अदालत के फैसले को लागू करवाया जाए।
बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट का समय पूरा होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी है। अगली सुनवाई की तारीख तय होने पर हरियाणा अपना पक्ष पूरी मजबूती के साथ रखेगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही हरियाणा के पक्ष में फैसला दे चुका है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हरियाणा व पंजाब की तीन बैठकें हो चुकी हैं। जिसमें पंजाब सरकार ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है।
अब हरियाणा ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि वह अपने फैसले को लागू करवाए। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा पहले ही बजट में एसवाईएल के निर्माण के लिए सौ करोड़ से अधिक की राशि रख चुका है। सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा का यह प्रयास है कि अदालत के फैसले को लागू करवाया जाए।