Pal Pal India

मृत गायों को काटने पर गौरक्षा दल सदस्यों ने किया हंगामा

पुलिस ने मौके पर पहुंच किया मामला शांत 
 
  मृत गायों को काटने पर गौरक्षा दल सदस्यों ने किया हंगामा 
हिसार, 27 जनवरी  हांसी में चार कुतुब गेट के नजदीक मृत गायों की खाल उतारने व उनको काटे जाने की सूचना पर गौ रक्षक दल व आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर रोष जताया। उन्हें मृत गायों को काटने व उनकी खाल उतारने का पता चला था।
गौ रक्षा दल के सदस्य अंकित ने बताया कि उन्हे शनिवार को फोन पर सूचना मिली थी कि चार कुतुब गेट के समीप एक घेर में मृत गौवंश तथा गायों की खाल उतार कर उनको काटा जा रहा हैं। सूचना मिलने पर जैसे ही वो अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे तो दो युवक मृत गायों के शरीर से खाल उतार रहे थे, जो गौ रक्षा दल के सदस्य को यहां आते देख कर मौके से फरार हो गए। गौरक्षक दल के सदस्यों ने डॉयल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और चारदीवारी के अंदर जाकर देखा तो वाकई में वहां मृत गायों का काटा हुआ था।
इसके बाद उस प्लाट का मालिक वहां आया और उसने कहा कि यहां विभिन्न गौशालाओं में किसी कारण से मरने वाली गाय व गौवंश को यहां डाल दिया जाता है। उन्होंने बताया कि यहां पर सिर्फ मृत गायों को ही काटा जाता हैं। उन्होंने कहा कि शहर में मृत गायों या पशुओं को दफनाने के लिए कोई जगह नहीं हैं, जिसके कारण मृत गायों को यहां काटा जाता है।
मृत गायों को काटे जाने की सूचना मिलने पर डीएसपी धीरज कुमार, शहर थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। डीएसपी धीरज ने दोनों पक्षों को बात सुनने के बाद कहा कि वे इस संदर्भ में एसडीएम मोहित महराणा तथा नगर परिषद के ईओ राजाराम से इस बारे में बात करेंगे और मृत गायों को दफनाने के लिए अलग स्थान का प्रबंध करवाने के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा जब तक मृत गौवंश को डालने के स्थान की व्यवस्था की जाती है तब तक इस प्रकार से मृत गायों को भी काटा नहीं जाना चाहिए।