गतौली के किसान का बेटा कुलदीप सीबीआई में बना डीएसपी
Aug 10, 2024, 20:54 IST
जींद, 10 अगस्त । जुलाना खंड के गुरु द्रोणाचार्य स्कूल गतौली के छात्र रहे गतौली गांव के कुलदीप मलिक का चयन सीबीआई में डीएसपी पद पर हुआ है। कुलदीप मलिक ने यूपीएससी की परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल किया है। उनके सम्मान में ग्रामीण ने शनिवार को गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया।
कुलदीप मलिक शनिवार को गांव में पहुंचे सबसे और पहले गुरु द्रोणाचार्य स्कूल गतौली में आए। कुलदीप मलिक ने इसी स्कूल से अपनी दसवीं की कक्षा पास की थी। इसके बाद खुली जीप में बैठा कर ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल जत्थे के साथ उन्हें गांव के में घुमाया गया और गांव में समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीणों द्वारा कुलदीप मलिक को फूल मालाओं द्वारा उनका स्वागत किया। कुलदीप मलिक के पिता बलजीत मलिक गांव में साधारण किसान है। खेतीबाड़े कर ही कर ही अपने तथा अपने परिवार का पेट पलते हैं। इस अवसर पर राधेश्याम, नरेश ढांडा आदि मौजूद रहे।
कुलदीप मलिक शनिवार को गांव में पहुंचे सबसे और पहले गुरु द्रोणाचार्य स्कूल गतौली में आए। कुलदीप मलिक ने इसी स्कूल से अपनी दसवीं की कक्षा पास की थी। इसके बाद खुली जीप में बैठा कर ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल जत्थे के साथ उन्हें गांव के में घुमाया गया और गांव में समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीणों द्वारा कुलदीप मलिक को फूल मालाओं द्वारा उनका स्वागत किया। कुलदीप मलिक के पिता बलजीत मलिक गांव में साधारण किसान है। खेतीबाड़े कर ही कर ही अपने तथा अपने परिवार का पेट पलते हैं। इस अवसर पर राधेश्याम, नरेश ढांडा आदि मौजूद रहे।