Pal Pal India

सालासरधाम मंदिर में बहीं भक्ति की गंगा

 भजनों पर झूमते श्रद्घालुओं ने लगाई डूबकी
 
  सालासरधाम मंदिर में बहीं भक्ति की गंगा
सिरसा, 24 अप्रैल। श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री सालासर धाम मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठïान में भक्ति की अविरल गंगा बहीं, जिसमें श्रद्घालु सराबोर हो गए। मध्य रात्रि तक मंदिर में हजारों श्रद्घालुओं की उपस्थिति दर्ज की गई। बालाजी के भजनों पर श्रद्घालु झूमते रहें। भौतिकता की चकाचौंध यहां गायब हो गई। भक्तिभाव ने सभी के मन-मस्तिष्क में नई रोशनी भर दी। रोम-रोम प्रफूलित हो गया। आंखे खुशी से नम हो गई।   भक्ति और श्रद्घा का ऐसा आलम रहा कि अनेक श्रद्घालु हिचकी लेते देखे गए जबकि हजारों श्रद्घालु शांतभाव से भजनों का आनंद लेते रहें। मंदिर और मंदिर का आंगन छोटा पड़ गया। श्रद्घालुओं की कतार बाहर सड़क तक लगी रहीं। दृश्य ऐसा था कि जिसे जहां जगह मिलीं, उसने नहीं से ही बालाजी का स्मरण किया। उसके भजनों को गाया-गुनगुनाया और कृपा दृष्टिï की कामना की।
  जिस प्रकार मंगलवार को हजारों श्रद्घालुओं की उपस्थिति दर्ज की गई, उससे प्रतीत हो रहा है कि कैसे सनातन के प्रति लोगों की श्रद्घा बढ़ रही है। न केवल प्रोढ़ बल्कि युवा और युवतियां भी धर्म और संस्कृति के वाहक बनकर सामने आ रहे है। ऐसा सुखद दृश्य देखकर मन आह्लïादित हो उठा। बालाजी के दरबार में आकर श्रद्घालु स्वयं को सौभाग्यशाली समझ रहे थे। मंदिर कमेटी की ओर से की गई व्यापक व्यवस्था की वजह से पूरा आयोजन बड़ी शांति से सम्पन्न हुआ। मध्य रात्रि में प्रसाद और बालाजी का खजाना हासिल कर श्रद्घालु अपने घरों को लौटे।
----------------

श्रीराम नाम प्रभात फेरी चेरिटेबल ट्रस्ट सिरसा की ओर से आयोजित पांच दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के चौथे दिन रात्रि सवा 8 बजे श्री बालाजी महाराज की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस मौके पर तिजाराधाम से गौरव दत्त व फतेहाबाद से बेबी मीनू ने बालाजी का गुणगान किया। वरिष्ठï  पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित की, जबकि प्रमुख समाजसेवी पवन बंसल ने  मुख्य यजमान की भूमिका अदा की। लोकप्रिय भजन गायक राजेश गोयल 'रिंकू' ने शानदार मंच संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान रात्रि साढ़े 8 बजे सवा मण लड्डïू का भोग लगाया गया।
 ------------------
- उपायुक्त ने सपत्नीक किए दर्शन
सिरसा के उपायुक्त आरके सिंह सपत्नीक बालाजी के दर्शन के लिए श्री सालासर धाम मंदिर पहुंचें। उन्होंने बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की और जिलावासियों की सुख व समृद्घि के लिए कामना की। मंदिर कमेटी के प्रधान गोपाल सर्राफ व अन्य पदाधिकारियों ने उपायुक्त व उनकी पत्नी का स्वागत किया और उन्हें सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्नï भेंट किए। मंदिर की अलौकिक छटा देखकर उपायुक्त मंत्रमुग्ध हो गए और उन्होंने सिरसावासियों के भक्तिभाव की मुक्त कंठ से प्रंशसा की।
---------------
- श्री सुंदरकांड पाठ आज सायं
करनाल के रामायणी परिवार की ओर से आज बुधवार सायं साढ़े 6 बजे श्री सालासर धाम मंदिर में श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि सायं साढ़े 6 बजे बालाजी महाराज की भव्य श्रृंगार आरती की जाएगी। इस मौके पर पंडित हरिदत्त शर्मा की अगुवाई में श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि सायं साढ़े 7 बजे सवा मण लड्डïू का भोग लगाया जाएगा तथा रात्रि 9 बजे बालाजी महाराज की रसोई प्रसाद का वितरण किया जाएगा।