अर्जित अवकाश कम करने पर रोडवेज कर्मियों में रोष, 14 को करेंगे प्रदर्शन

यमुनानगर,10 फरवरी। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा डिपो में अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को बैठक की। बैठक में सभी रोडवेज कर्मियों ने अर्जित अवकाश कम करने को लेकर सरकार के निर्णय पर रोष व्यक्त किया है। कर्मचारियों ने 14 फरवरी को धरना व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।
रोड़वेज कर्मचारी नेता फूल कुमार कम्बोज ने बताया कि रोडवेज के बेड़े में सामान्य बसों का भारी टोटा है। सरकार सामान्य बसें न देकर 1.25 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रिक बसें किलोमीटर स्कीम के तहत बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि रोडवेज के बेड़े में पिछले 8 वर्ष पहले तक 4 हजार 2 सौ 60 बसें थीं, जो अब सिमटकर केवल 2 हजार 1 सौ 50 होकर रह गयी हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के अर्जित अवकाश कम नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो आगे बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय राज्य में आबादी को देखते हुए ग्राम पंचायत तक सेवाएं देने के लिए कम से कम 10 हजार नई बसों की आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया कि डिपो के सांझा मोर्चा के यूनियन पदाधिकारी व कर्मचारी प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेगे।