Pal Pal India

जींद में घने कोहरे से स्कूल बस सहित चार वाहन आपस में टकराए, सभी यात्री सुरक्षित ​​​​​​​

 
 जींद में घने कोहरे से स्कूल बस सहित चार वाहन आपस में टकराए, सभी यात्री सुरक्षित ​​​​​​​
 जींद, 27 दिसंबर  हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव के निकट जींद-कैथल मार्ग पर शनिवार सुबह घनी धुंध के चलते रोडवेज बस, ट्रक, तेल टैंकर, स्कूल बस की आपस में भिड़ंत हो गई। दृश्यता पांच मीटर कम हाेने चालक वाहनाें काे देख नहीं पाये। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की मौत नही हुई।
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और स्थानीय नागरिक माैके पर पहुंच गये। वाहनों में फंसे चालक व परिचालक को बाहर निकाल उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में गनीमत यह रही कि स्कूल बस का केवल आगे वाला शिशा टूट गया और सभी बच्चे व ड्राइवर सुरक्षित रहे। हादसे के दौरान जींद-कैथल मार्ग पर जाम लग गया। जिसे पुलिस द्वारा वाहनों को सड़क किनारे करवा कर खुलवाया गया। फिलहाल हादसे में दो चालक व परिचालकों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी कुलदीप सिंह ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि धुंध के इस मौसम में आपकी थोड़ी सी सावधानी किसी के घर का चिराग बुझने से बचा सकती है। आपकी समझदारी किसी मां की गोद सूनी होने से बचा सकती है।