Pal Pal India

रोटरी क्लब द्वारा कैंसर प्री डिटेक्शन सेंटर का शिलान्यास

कैंसर प्री डिटेक्शन, ट्रीटमेंट सेंटर से लोगों को मिलेगा लाभ: गर्ग 
 
रोटरी क्लब द्वारा कैंसर प्री डिटेक्शन सेंटर का शिलान्यास 
यमुनानगर, 15 मार्च। मानव कल्याण के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही रोटरी क्लब की जिला इकाई द्वारा मानवीय मूल्यों पर आधारित किए जा रहे कार्यों की श्रंृखला में मील का पत्थर साबित होने वाले कार्य की शुरुआत की गई है। 
रोटरी क्लब की ओर से डीएवी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ऑरल प्री कैंसर डिटेक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर की शुरूआत की जा रही है। सेंटर का शिलान्यास फ्लोरिडा से आई रोटेरियन वंदना नायक, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चंडीगढ़ मधुकर मल्होत्रा, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुभाष गर्ग व उनकी पत्नी प्रवीन गर्ग व पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सतीश सलूजा द्वारा किया गया। 
बता दें एक करोड़ रुपयों से अधिक की लागत से बनने जा रहा यह ऑरल प्री कैंसर डिटेक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर एक महीने में पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा। यह सेंटर रोटरी क्लब व अंतर्राष्ट्रीय मैंचिंग ग्रांट से बनाया गया है। डीएवी डेंटल कॉलेज में स्थापित यह ऑरल प्री कैंसर डिटेक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर को शुरू करने में सुभाष गर्ग व प्रवीन गर्ग का विशेष योगदान है। 
सुभाष गर्ग ने बताया कि सेंटर के स्थापित होने से न केवल हरियाणा अपितु आसपास के राज्यों के लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। 
प्रवीन गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं जिनमें से यह सेंटर एक है और विशेष महत्व रखता है। फ्लोरिडा अमेरिका से पहुंची वंदना नायक ने बताया कि रोटरी क्लब का एकमात्र उद्देश्य है मानवीय संवेदनाओं के अनुरूप कार्य करना तथा इस सेंटर के माध्यम से हर वर्ग के व्यक्ति के लिए कैंसर का ईलाज संभव हो पाएगा। इस मौके पर सुभाष गर्ग, सतीश सलूजा, प्रवीन गर्ग, हरदीप आनंद, विशाल मेहता, रमन सलूजा, कपिल गुप्ता, सुमित गुप्ता, संजय पाहूजा व कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।