Pal Pal India

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने श्री बाबा तारा जी की समाधि पर नवाया शीश​​​​​​​

 
  पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने श्री बाबा तारा जी की समाधि पर नवाया शीश​​​​​​​
सिरसा, 07 अप्रैल। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने शनिवार देर शाम को श्री बाबा तारा जी कुटिया में पहुंचकर श्री बाबा तारा जी की समाधि पर पूजा अर्चना कर शीश नवाया और देशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि के लिए  मंगलकामना की। साथ ही उन्हें बाबा जी के चमत्कारों और उनके  जीवन से जुड़ी जानकारी दी गई। सभी को कुटिया की ओर से दिया जाने वाले प्रदान किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांडा परिवार के सदस्यों से मुकाकात कर कुशलक्षेम जानी।
शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल सिरसा दौरे पर आए थे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए और देर शाम को वे मंत्री डा. कमल गुप्ता, सिरसा से भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर, भाजपा जिला प्रधान निताशा राकेश सिहाग के साथ रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया में पहुंचे जहां पर कुटिया के मुख्य सेवक व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बुकें भेंटकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलेापा सुप्रीतमो गोपाल कांडा के  अनुज गोबिंद कांडा के पुत्र धैर्य कांडा, सरिता कांडा, संगीता कांडा से मुलाकात की और परिवार का हालचाल जाना।
्र इस अवसर पर एमडी पूनम सेठी, नगर परिषद सिरसा की पूर्व चेयरपर्सन रीना सेठी,  इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, पूर्व पार्षद सुनील कुमार, पूर्व पार्षद रोहताश वर्मा, पूर्व पार्षद कर्मजीत टॉक, पूर्व पार्षद नीरू बजाज, सुरेंद्र मिंचनाबादी, राजीव गुप्ता एडवोकेट, अशोक गुप्ता एडवोकेट, हरमंदर सिंह मराड,  नवदीश गर्ग, सुमित बब्बर, हर्ष अरोडा, विधायक के पीए हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव, सुभाष चौधरी, राजन शर्मा आदि मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल,मंत्री डा. कमल गुप्ता, सिरसा से भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने कुटिया में पहुंचकर श्री बाबा तारा जी की समाधि पर  पूर्जा अर्चना की शीश नवाया। उन्होंने पुष्पहार चढ़ाए और देशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि के लिए   मंगलकामना की। मुख्य सेवक गोबिंद कांडा और सेवक जयभाई ने उन्हें बाबा जी के चमत्कारों और उनके  जीवन से जुड़ी जानकारी दी। सभी को कुटिया की ओर से दिया जाने वाले प्रदान किया गया।