Pal Pal India

पूर्व सीएम स्व. ओमप्रकाश चौटाला की प्रथम पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा

 डॉ. अजय चौटाला बोले, पिता रहेंगे सदैव प्रेरणास्रोत
चौटाला हाउस में सैकड़ों ने किए श्रद्धासुमन अर्पित
 
 पूर्व सीएम स्व. ओमप्रकाश चौटाला की प्रथम पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा
 सिरसा 20 दिसंबर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला की प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार को चौटाला हाउस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सिरसा के साथ-साथ हरियाणा भर से आए सैकड़ों लोगों, समर्थकों व गणमान्यजनों ने उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान सर्वप्रथम सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई जिसमें विभिन्न धर्माचार्यों ने अपने अपने स्तर पर पूर्व सीएम स्व. ओमप्रकाश चौटाला की आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्व. ओमप्रकाश चौटाला के ज्येष्ठ पुत्र डॉ. अजय सिंह चौटाला ने अपने पिता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला केवल एक सफल राजनेता ही नहीं थे, बल्कि बतौर पिता वे सदैव उनके मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम स्व. ओमप्रकाश ने अपना पूरा जीवन किसान, गरीब और हरियाणा के अंतिम व्यक्ति की सेवा में समर्पित कर दिया। उनके विचार, संघर्ष और सिद्धांत आज भी हरियाणा की राजनीति और समाज को दिशा दे रहे हैं। डॉ. अजय सिंह चौटाला  ने कहा कि उनके पिता द्वारा स्थापित जनसेवा, सामाजिक न्याय और शिक्षा के मूल्यों को आगे बढ़ाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना होगा। डॉ. चौटाला ने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला की कमी हमेशा महसूस होगी, लेकिन उनकी सीख और आदर्श सदैव जीवित रहेंगे। इससे पूर्व पूर्व कैबिनेट मंत्री व स्व. ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई रणजीत सिंह चौटाला ने भी उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान युवा जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला जी ने अपने दादाजी को स्मरण करते हुए कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला का जीवन संघर्ष, अनुशासन और जनता के प्रति निष्ठा का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि दादाजी का सादा जीवन और मजबूत विचारधारा उनके लिए व्यक्तिगत प्रेरणा के साथ-साथ जनसेवा के मार्ग पर आगे बढऩे की शक्ति देता है। युवा जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उनके दादाजी ने हमेशा सत्य, साहस और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करना सिखाया और उन्हीं आदर्शों को अपनाकर आगे बढऩा ही उनके प्रति सच्चा सम्मान है। पूर्व विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला ने ताउम्र जिस प्रकार उन्हें बेटी के रूप में स्नेह, सम्मान और मार्गदर्शन दिया, उसे शब्दबद्ध करना बेहद कठिन है। उनके संस्कार, मूल्य और समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता हमें जीवनभर दिशा देती रहेगी। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में जेजेपी की प्रादेशिक व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भी स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला की
आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।