Pal Pal India

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की अस्पताल से छुट्टी

सभी टेस्ट की रिपोर्ट आई नॉर्मल; चिकित्सकों ने दी आराम की सलाह, ट्वीट कर दी जानकारी
 
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की अस्पताल से छुट्टी

पल पल न्यूज: गुरूग्राम, 15 फरवरी।  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अस्पताल से छुट्?टी हो गई है। उनके टेस्ट की सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें अभी घर में ही आराम करने की सलाह दी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने स्वस्थ्य होने की जानकारी ट्वीट कर साझा की है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि आप सभी की प्रार्थना और शुभकामनाओं से मैं अब स्वस्थ्य हूं। मेरे सभी टेस्ट हो गए हैं, जिनकी रिपोर्ट सामान्य है। उन्होंने कहा है कि- अब मुझे अस्पताल से छुट्?टी मिल गई है। उन्होंने लिखा है कि मेरा इलाज कर रहे डॉक्टरों ने मुझे कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। पूर्व सीएम ने लिखा है मैं जल्द ही पूर्ण स्वस्थ्य होकर आप सबके बीच आऊंगा।  भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हाई ब्लड प्रेशर के साथ सर्वाइकल की शिकायत होने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनके कई टेस्ट किए गए थे, रिपोर्ट नहीं आने के कारण चिकित्सक उनकी अस्पताल में ही देखरेख कर रहे थे। हालांकि डॉक्टरों ने कहा था कि पूर्व सीएम की हालत स्थिर बनी हुई है।

अस्पताल में हुड्डा से  मिलने  पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला भी पहुंचे थे
मेदांता में डॉक्टर नरेश त्रेहन और डॉक्टर सुशीला कटारिया की देखरेख में पूर्व सीएम का इलाज चलेगा। इलाज के दौरान किए गए टेस्टों की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने उनके इलाज में बदलाव किया है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार फिलहाल उन्हें अस्पताल से छुट्?टी दे दी गई है। हालांकि रूटीन चेकअप के लिए अभी वह फिर अस्पताल आएंगे। फिलहाल वह अभी घर पर ही आराम करेंगे।

हेलीकॉप्टर से रवाना हुए थे हुड्डा
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा सोमवार को ही चंडीगढ़ पहुंच गए थे। वह रूटीन में लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधायकों से मिले। अचानक उन्हें सिर में चक्कर आने की शिकायत हुई। तुरंत डॉक्टरों को उनके आवास पर बुलाया गया। हुड्डा की सभी प्राथमिक जांच हुई। उनका ऊपर का ब्लड प्रेशर हाई था और नीचे का ब्लड प्रेशर कम था। मंगलवार को भी जब उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो हेलिकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया था।

दीपेंद्र हुड्डा कर रहे देखरेख
इलाज शुरू होने के बाद से पूर्व मु यमंत्री की हालत में सुधार है। बीपी बढऩे की वजह से उन्हें परेशानी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीमार सीएम के साथ उनके बेटे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्?डा मौजूद हैं और वह उनकी देखरेख कर रहे थे। उनके साथ ही परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

a