Pal Pal India

फतेहाबाद के पांच विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति मुर्मू काे बांधी राखी

 
  फतेहाबाद के पांच विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति मुर्मू काे बांधी राखी
फतेहाबाद, 19 अगस्त  जिले के कस्बा भूना के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राखी बांधने का अवसर मिला।
विद्यार्थियों के साथ स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कुमार शर्मा भी राष्ट्रपति से मिले। इन विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में प्रदेशभर में अपनी अलग पहचान बनाई थी, जिसकी बदौलत रक्षाबंधन पर सोमवार को दिल्ली राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से रूबरू हुए। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक चंडीगढ़ से मनोनीत पांच विद्यार्थियों ने राज्य स्तर व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा ने इनका चयन किया।
रक्षाबंधन पर्व पर राष्ट्रपति से मिलने के लिए हरियाणा से केवल दो स्कूलों का चयन हुआ, जिनमें एक स्कूल जिला महेंद्रगढ़ से और दूसरा स्कूल फतेहाबाद जिला से राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना है। भूना की 11वीं कक्षा से छात्रा परी, 10वीं कक्षा से छात्र नीरज, वंदना तथा हर्षिता तथा कक्षा नौवीं से छात्र युग श्योराण रक्षाबंधन पर राष्ट्रपति से रूबरू हुए। स्कूल के प्रिंसिपल नरेश शर्मा ने बताया कि नीरज ने गीता जयंती में प्रश्नोत्तरी में राज्य स्तर पर, हर्षिता ने पेंटिंग में राज्य स्तर पर, वंदना ने स्किट में राज्य स्तर पर, परी ने शैक्षणिक में व युग श्योराण ने कराटे में जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।