Pal Pal India

रतिया में फायरिंग, गोलियां लगने से एक युवक की हालत गंभीर

 
  रतिया में फायरिंग, गोलियां लगने से एक युवक की हालत गंभीर
फतेहाबाद, 27 अगस्त  जिले के शहर रतिया में मंगलवार देर शाम मदर इंडिया स्कूल के पास हुई फायरिंग में गोलियां लगने से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीन ऑफ क्राइम की टीम डॉ. जोगिंदर के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। घायल युवक गांव सुखमनपुर का रहने वाला है। उसने रतिया के कई युवकों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। सुखमनपुर वासी जगदीश ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह आज शाम को अपने बाइक पर मदर इंडिया स्कूल के पास जा रहा था। इस दौरान रतिया निवासी मक्खन, टिंकू, सुमित व अन्य आधा दर्जन युवकों ने बाइक पर उसे घेर लिया और उस पर सीधी फायरिंग कर दी। आसपास के लोगों ने उसे बचाया और अस्पताल में दाखिल करवाया। फायरिंग की सूचना से रतिया शहर में सनसनी मच गई। युवक को अग्रोहा रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रणजीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए। थाना अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि फायरिंग में एक युवक के घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।