पुरानी रंजिश को लेकर नगराना में स्कूल वेन पर चलाई गोली एक छात्र सहित 4 घायल
पुलिस थाना रानियां के अंतर्गत आने वाले गांव नगराना में पुरानी रंजिश को लेकर वीरवार सुबह एक स्कूल वैन पर गोली चला दी । जिसमें बस चालक एक छात्र व दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को सिरसा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है जहां पर उपचार चल रहा है । जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह संत नगर के एक निजी स्कूल की बस नगराना गांव में छात्रों को लेकर आ रही थी । इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से स्कूल बस के आगे ट्रैक्टर खड़ा करके जबरदस्ती रुकवा कर हमला कर दिया । जिसका कारण पुरानी रंजिश बताया जाता है । इस घटना में बस चालक एक छात्र व दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही रानियां पुलिस व सीआईए की टीम मौका पर पहुंच गई । पुलिस ने इलाका में नाकाबंदी करके दो लोगों को सिरसा मार्ग पर दबोच लिया । बताया जाता है कि स्कूल बस चालक के साथ पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया है । पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्य शुरू कर दी है । घटना के बाद गांव में तनाव पूर्ण माहौल बन गया ।